Close
भारतराजनीति

UP Election 2022 : UP में चौथे चरण का मतदान शुरू, मायावती ने सुबह-सुबह ही लखनऊ में डाला वोट

लखनऊ – यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज नौ जिलों की 59 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है. जिन जिलों में आज मतदान हो रहा है, उनमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है. 59 सीटों से कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के भी तगडे़ इंतजाम किए गए हैं. इस बीच यूपी में चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सुबह-सुबह ही लखनऊ में वोट डाला.

उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव का आज चौथा चरण है. इस चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. मतदान से पहले समाजवादी पार्टी ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. सपा ने नंबर जारी करते हुए कहा कि चौथे चरण की वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता दिखाई देने पर सीधे इन नंबरों पर फोन करें.

सपा ने 7311155740, 7311155741, 7311155742, 7311155743, 7311155744, 7311155747, 9151030168, 6391008491, 6391008492, 6391008494 नंबर जारी किए हैं. इसमें 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसमें कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Back to top button