x
भारत

रियलमी ने लॉन्च किया Realme C53 स्‍मार्टफोन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत में रियलमी पैड-2 और C53 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पैड-2 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11.5 इंच का डिस्प्ले और 33w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8360 mAh की बड़ी बैटरी दी है।वहीं, सी-सीरीज के बजट सेगमेंट स्मार्टफोन रियलमी C53 में कंपनी ने 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का डिस्प्ले और 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी है। दोनों डिवाइस को कंपनी ने 2 वैरिएंट में पेश किया है।

भारत में 2 रैम और स्‍टाेरेज ऑप्‍शन में लाया गया है। 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज मॉडल के दाम 9999 रुपये और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्‍टोरेज मॉडल के दाम 10999 रुपये हैं। 6 जीबी रैम वेरिएंट पर कंपनी 1 हजार रुपये तक छूट भी दे रही है। Realme C53 की पहली सेल 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे से होगी। इसे रियलमी इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और नजदीकी स्‍टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का प्रायमरी कैमरा और B&W लेंस दिया गया है। जबकि पैड-2 के 20MP का प्रायमरी कैमरा मिलता है। हालांकि, दोनों डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।पैड-2 में 33w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8360 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी वीडियो देखने में 17 घंटे, वीडियो कॉल में 9 घंटे और म्यूजिक सुनने में 190 घंटे का पावर बैकअप देगी। जबकि, रियलमी C53 में 18 की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि स्मार्टफोन की बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद पूरे दिन चलेगी।

रियलमी सी53 (Realme C53) स्‍मार्टफोन को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। यह 10 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाला फोन है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। कोई और ब्रैंड इस प्राइस सेगमेंट में 108MP कैमरा ऑफर नहीं कर रहा। Realme C53 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्‍प्‍ले है। फोन में 128 जीबी तक इंटरनल स्‍टोरेज दिया गया है। इसमें 6.74 इंच का डिस्‍प्‍ले और 5 हजार एमएएच की बैटरी जैसी खूबियां भी हैं।

[category टेक्नोलॉजी]

Back to top button