Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा की राह चलीं परिणीति चोपड़ा,सिंगिंग में कर रहीं डेब्यू

मुंबई – बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 2023 परिणीति चोपड़ा के लिए कई मायने में खास रहा. एक्ट्रेस ने इस साल पॉलिटिशियन राघव चड्ढा से शादी कर ली. फिलहाल उनके पास ज्यादा फिल्में नहीं है. ऐसे में परिणीति चोपड़ा अब अपने करियर को एक अलग मोड़ देती नजर आ रही हैं. सभी जानते हैं कि अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह परिणीति भी गाने की शौकीन हैं और फिल्मों में भी अपनी गायिकी का हुनर दिखा चुकी हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस मायूस हो गए है. राजनेता राघव चड्ढा से शादी को बाद एक्ट्रेस के फिल्मी करियर को लेकर कई सवाल उठ रहे थे. कई लोगों का मानना था कि परिणीति राजनीति ज्वाइन कर सकती है. लेकिन इसके उलट एक्ट्रेस ने अपने सपने को पूरा करना चुना है.

परिणीति ने अपने अपकमिंग लाइव शो का एक टीजर शेयर किया

परिणीति ने अपने अपकमिंग लाइव शो का एक टीजर शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने अपने इमोशन्स भी व्यक्त किए. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मेरे लिए संगीत हमेशा से सुखद एहसास रहा है. मैंने अब तक अपने जीवन में कई सारे म्यूजिशियन्स को लाइव परफॉर्मेंस करते स्टेज पर देखा है. अब इसका हिस्सा बनने की मेरी बारी आ गई है. मैं अपने जीवन के इस नए चैप्टर को शुरुआत करने की तैयारी में हूं. मैं इस बात का साक्षी बनने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. वो जर्नी जिसने मुझे दो-दो करियर एक साथ करने का अवसर दिया है. क्या आनंद है.

इसके बाद परिणीति ने अपनी बात रखते हुए कहा- तो यहां मैं अपने सारे डर को मिटाकर अपने सिंगिंग डेब्यू की शुरूआत करने की तैयारी में हूं. @entertainmentconsultant से मैंने हाथ मिलाया है और मेरे स्टोर में आप सभी के लिए सालभर का मेटेरियल तैयार है. मुझे उम्मीद है कि जितना मुझे एक्साइटमेंट हो रहा है उतना ही आप लोगों को भी हो रहा होगा. (नई एनाउंसमेंट, सिंगर्स लाइव, परफॉपर्मेंस).

परिणीति चोपड़ा ने छोड़ी एक्टिंग

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

करियर को लेकर उठ रहे सवालों पर अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. शादी के बाद एक्ट्रेस अब अपने जीवन का नया चैप्टर शुरू करने के लिए तैयार हैं. जी हां, ‘इश्कजादे’ एक्ट्रेस अब एक्टिंग के अलावा सिंगिंग में भी अपना जादू बिखेरने को पूरी तरह से तैयार हैं. परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है. बता दें एक्ट्रेस की बहन और ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा भी एक्टिंग छोड़ म्यूजिक में किस्मत आजमा चुकी हैं.

संगीत की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं परिणीति


परिणीति चोपड़ा संगीत की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री एंटरटेनमेंट कंसल्टेंट एलएलपी के साथ साइन अप करके सिंगिंग के अपने जुनून को एक लाइव मंच पर ले जाने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है की यह टीएम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और टीएम टैलेंट मैनेजमेंट का एक हिस्सा है, जो देश के मशहूर संगीतकारों का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान, बादशाह, अमित त्रिवेदी सहित 25 से अधिक कलाकारों के नाम शामिल हैं।

पोस्ट किया शेयर

परि ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए ये घोषणा की है कि वह संगीत की दुनिया में अपना करियर शुरू करने जा रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस रिकॉर्डिंग करती और अपनी फिल्म का गाना माना कि हम यार नहीं गुनगुनाती दिख रही हैं.

बॉलीवुड में भी कर चुकी हैं परफॉर्म

एक्ट्रेस की बात करें तो वे पहले भी फिल्मों में सिंगिंग ट्राए कर चुकी हैं. वे साल 2017 में मेरी प्यारी बिंदू फिल्म में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने इस फिल्म से अपना सिंगिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वे केसरी और द गर्ल ऑन द ट्रेन जैसी फिल्म में भी गाना गा चुकी हैं. एक्ट्रेस के इस नई घोषणा के बाद फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.

टीएम टैलेंट से मिलाया हाथ

बता दें कि एक्ट्रेस ने टीएम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और टीएम टैलेंट मैनेजमेंट के साथ काम करने के फैसला किया है, जो देश के मशहूर सिंगर को रिप्रेजेंट करता है. इस कंपनी के साथ अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान, बादशाह, अमित त्रिवेदी सहित 25 से बड़े कलाकारों के नाम जुड़े हुए हैं.

फिल्मों में भी परिणीति ने गाए गाने

परिणीति अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की राह चल पड़ी हैं। बता दें, प्रियंका ने भी हॉलीवुड में एंट्री करने से पहले गायन में अपना करियर शुरू किया था। परिणीति फिल्मों में भी कई गाने गा चुकी हैं। 2017 में उन्होंने ‘मेरी प्यारी बिंदू’ के लिए ‘माना के हम यार नहीं’ को अपनी सुरीली आवाज दी थी। 2019 में फिल्म ‘केसरी’ में ‘तेरी मिट्टी’ का एक संस्करण फैंस के सामने पेश किया था। परिणीति जल्द ही फिल्म ‘चमकीला’ में दिखाई देंगी।

भाग्यशाली महसूस कर रही हैं परिणीति

परिणीति ने आगे कहा कि वह अपने जीवन के इस सफर को शुरू करके बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करके अपने आपको बहुत भाग्यशाली, धन्य महसूस कर रही हूं। मैं सच में बता नहीं सकती कि मैं अपने संगीत के इस सफर को शुरू करने के लिए कितनी उत्साहित हूं। एक ऐसा सफर, जो मुझे एक साथ 2 करियर बनाने का अवसर देता है! कितना मजेदार है।’

संगीत जगत में परिणीति ने बढ़ाया कदम  

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, परिणीति म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू कर रही हैं। अभिनेत्री ने एंटरटेनमेंट कंसल्टेंट LLP के साथ एक डील की है, जिसके जरिए वह गायन के अपने जुनून को अपना पेशा बनाने जा रही हैं। एंटरटेनमेंट कंसल्टेंट LLP, टीएम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और टीएम टैलेंट मैनेजमेंट का हिस्सा है, जो अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान, बादशाह, अमित त्रिवेदी जैसे गायकों के स्टेज शो कराते हैं। इसका ऐलान खुद परिणीति ने भी कर दिया है।

फैंस विश कर रहे गुड लक

परिणीति के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स लगातार कमेंट कर उन्हें उनके नए सफर के लिए बधाई दे रहे हैं. सोहा अली खान ने कमेंट किया- ‘माशा अल्लाह…अमेजिंग.’ इसके अलावा कई फैंस उन्हें गुडलक कमेंट में लिख रहे हैं.

शादी के वीडियो में गाया गाना

परिणीति चोपड़ा अपना सिंगिंग टैलेंट कई बार दिखा चुकी हैं. यहां तक कि एक्ट्रेस ने अपनी शादी का जो वीडियो शेयर किया है उस वीडियो के बैकग्राउंड में परिणीति चोपड़ा की आवाज परिणीति की है. एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग के लिए खास तौर पर इस गाने को गाया. इससे पहले भी एक्ट्रेस को कई मौकों पर गुनगुनाने हुए देखा गया. वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ ‘मिशन रानीगंज’ फिल्म में नजर आई थीं. ये फिल्म बीते साल अक्टूबर, 2023 को रिलीज हुई.

परिणीति का वर्कफ्रंट

परिणीति के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री को आखिरी बार अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ फिल्म ‘ऊंचाई’ में देखा गया था। इसके अलावा ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ में परिणीति अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आई थी। वहीं, अभिनेत्री की आगामी फिल्म की बात करें, तो वे ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। यह फिल्म पंजाब के एक मशहूर गायक के जीवन पर आधारित है।

Back to top button