Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

दिल्ली की एक लड़की ने सलमान खान को मारा थप्पड़, गुस्से में सलमान किया ऐसा….

मुंबई – सलमान खान (Salman Khan) को बॉलीवुड का सुपरस्टार एक्टर माना जाता है. उनका नाम अपने आप में ही एक ब्रांड है. सलमान खान (Salman Khan Movies) की फिल्में फ्लॉप हों या सुपरहिट उनके फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं होती है. जब भी सलमान खान (Salman Khan Controversies) के नाम से कोई कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ती है तो फैंस एक्टर को खूब सपोर्ट करते हैं. अगर कॉन्ट्रोवर्सी की बात करें तो विवादों की लिस्ट में सलमान खान का नाम सबसे पहले आएगा.

ये मामला साल 2009 का है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान (Salman Khan) उस दौरान सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), सोहेल खान (Sohail Khan), शिबानी कश्यप (Shibani Kashyap), विजेंदर सिंह समेत और कई सेलेब्स के संग दिल्ली में पार्टी कर रहे थे. इस पार्टी का आयोजन एक 5 स्टार होटल में किया गया था, जहां पर एक फैशन शो भी आयोजित किया गया था. उसी दौरान उस प्राइवेट पार्टी में नई दिल्ली के एक बिल्डर की बेटी मोनिका (Monika) घुसी चली आई. इस दौरान वो लड़की पूरी तरह से कंट्रोल से बाहर नजर आई थी. सुरक्षा गार्ड्स से सोहेल खान ने कहा था कि मोनिका को अंदर ना जाने दिया जाए. इसी बीच सलमान खान ने जब हंगामा सुना तो वहां चले गए जहां मोनिका ने बवाल मचा रखा था. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को अचानक वो लड़की गाली देने लगी. जब सलमान खान (Salman Khan) ने उसे विनम्रता से वहां से जाने के लिए कहा तो अचानक उसने एक्टर को थप्पड़ मार दिया. हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा था कि इन सबके बाद सलमान खान ने भी अपना आपा खो दिया था. लेकिन खुद भड़कने के बजाय उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड्स के जरिए लड़की को पार्टी से बाहर निकलवा दिया था. सलमान का ये व्यवहार इनके फैंस के दिलों को छू गया.

सलमान खान (Salman Khan) का नाम हमेशा से ही किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ता आया है. अगर कॉन्ट्रोवर्सी की बात करें तो विवादों की लिस्ट में सलमान खान का नाम सबसे पहले आएगा. कभी हिट एंड रन (Hit And Run Case) मामला तो कभी काला हिरण केस (Blackbuck Poaching Case)…वगेरे

Back to top button