Close
कोरोनामनोरंजन

TV शॉ वाग ले की दुनिया में दिखा कोरोना का कहर

मुंबई – हालही में हर जगह पर कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। बॉलीवुड के बाद अब TV शॉ में भी कोरोना केस बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। सोनी सब की लोकप्रिय सीरियल ” वाग ले की दुनिया ” सुर्ख़ियों में हैं।

View this post on Instagram

A post shared by wagle ki duniya (@wagle_kii_duniyaa)

इस शॉ के करीबन 39 मेम्बर्स के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया हैं। जिससे पुरे सेट के मेम्बर्स काफी डरे हुए हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव मेम्बर्स को सभी आवश्यक मेड़िकल सुविधा उपलब्ध करवायी गयी हैं।

एक के बाद एक TV शॉ में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते ही जा रहे हैं। इससे पहले डान्स रियालिटी शॉ ” डान्स दीवाने 3 “, “अनुपमा “, ” तारक मेहता का उल्टा चस्मा ” आदि TV शॉ में कोरोना दस्तक दे चूका हैं।

Back to top button