Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

37 साल की उम्र में ही बूढी होने लगी है भारती सिंह!, आये सफ़ेद बाल? – देखें Video

मुंबई – टीवी इंडस्ट्री की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो देखने के बाद एक पल के लिए आपके माथे पर शिकन आ सकती है और आप हैरान हो सकते हैं कि आखिर भारती का ऐसा हाल कैसे हो गया। सामने आए वीडियो में भारती के सफेद बाल और चेहरे पर झुरियां साफ नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में भारती का बुढ़ापा देखने को मिल रहा है। वीडियो में भारती के पति हर्ष लिंबाचिया कह रहे हैं कि वो बूढ़ी हो चुकी थी लेकिन, उसे मोबाइल की लत अब भी थी, जिसके बाद भारती हाथ में मोबाइल लिए खांसने लगती हैं। भारती का ऐसा हाल आखिर कैसे हो गया है? तो बता दें, आपको हैरान-परेशान होने की जरूरत नहीं है, बल्कि ये एक इंस्टाग्राम फेस फिल्टर का कमाल है।

भारती और हर्ष ने एक बार फनी वीडियो बनाया है। हर्ष ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मोहब्बत तो हमेशा जवान रहती है, बूढ़ी तो बीवी होती है अक्सर।’ इस वीडियो में भारती (Bharti Singh) का हाल देखने के बाद फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। बता दें, भारती सिंह और पति हर्ष लिंबाचिया इन दिनों डांस रियालिटी शो ‘डांस दीवाने’ होस्ट कर रहे हैं।

Back to top button