Close
मनोरंजन

भोजपुरी इंडस्ट्री की अभिनेत्री रानी चेटर्जी ने शेयर की चादर में लपेटी हुयी फोटो

जाने माने सभी अभिनेता और अभिनेत्री आये दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से छायें रहते हैं। जिसमे से एक भोजपुरी की फेमस अभिनेत्री रानी चटर्जी ने हालही में सोशल मीडिया पर अपनी बिना कपडे पहने हुयी सिर्फ एक चादर लपेटी हुयी फोटो शेयर की हैं। जिसे देंख फंस हैरान हो गए हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial)

रानी के फैंस उनकी तुलना बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ जिन्होंने फ़राह खान की फिल्म ” तीस मार खान ” की ” शीला की जवानी ” गीत की आइटम गर्ल के साथ की हैं। बॉलीवुड में इस गीतने धूम मचाई थी। पर क्या आप जानते हैं रानी के फैंस क्यों कटरीना के साथ तुलना कर रहें हैं ?

कैटरीना ने शीला की जवानी गीत में ऐसे ही टॉपलेस चादर में लिपटी हुयी दिखाई दी थीं। रानी ने भी कैटरीना कैफ की कॉपी की हैं और उसी अंदाज में फोटो खिचवाई हैं। रानी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा हैं की ” वो पहला प्यार….लव स्टोरी कुछ ही समय में आ रही हैं “। उन्होंने कहीं बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया हैं।

Back to top button