Close
खेल

‘विराट कोहली जल्दी लेंगे संन्यास’ फैंस को लग सकता है झटका!

नई दिल्ली – विराट कोहली अब टी20 प्रारूप में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं हैं. उनकी जगह रोहित शर्मा को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. कोहली ने आईसीसी टी20 विश्व कप-2021 से पहले ही बता दिया था कि वह खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया की कमान नहीं संभालेंगे. विराट कोहली हालांकि कप्तान के तौर पर अच्छी विदाई नहीं ले सके.

टीम टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने का फैसला कई लोगों को रास नहीं आया था और अभी भी कई लोग इसे लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने यहां तक कह दिया है कि कोहली का कप्तानी छोड़ने का फैसला बताता है कि टीम इंडिया में कुछ ठीक नहीं है. मुश्ताक ने साथ ही कोहली के संन्यास तक की बात कह दी है.

मुश्ताक ने पाकिस्तान के समाचार चैनल जियो न्यूज पर कहा, “जब एक सफल कप्तान कहे कि वह कप्तानी छोड़ना चाहता है तो इसका मतलब है कि ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मैं इस समय टीम इंडिया में दो ग्रुप देखता हूं. ये हैं मुंबई और दिल्ली. मुझे लगता है कि कोहली बहुत जल्दी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लेंगे. वह हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना जारी रखेंगे.”

Back to top button