x
खेल

Happy Birthday Virat Kohli: जानें विराट कोहली के अनोखे रिकॉर्ड,जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज 35 साल के हो गए हैं। उम्र कोहली के लिए महज एक नंबर है और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं। विराट अपनी फिट बॉडी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं।शारीरिक तौर पर फिट होने के साथ-साथ कोहली मानसिक तौर पर भी काफी मजबूत हैं। यही वजह है कि वह किसी भी परिस्थिति में घबराते नहीं हैं और दबाव में निखरना मानो उनकी पुरानी आदत है। कोहली रिकॉर्ड्स के बेताज बादशाह हैं और वह हर मैच के साथ ही नया कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। हालांकि, विराट ने कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड्स भी बना डाले हैं, जिनका टूटना नामुमकिन सा नजर आता है। ऐसे ही पांच रिकॉर्ड्स से आइए आपको उनके जन्मदिन पर अवगत कराते हैं।

एक ही मैच में शतक और डक

साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली ने बतौर कप्तान अनोखा रिकॉर्ड बना डाला था। विराट इस मुकाबले की पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे, तो दूसरी इनिंग में उन्होंने शतक ठोका था। विराट एक ही टेस्ट मैच में डक पर आउट और शतक जमाने वाले इकलौते कप्तान हैं।

विराट कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने अबतक 7 बार टेस्ट में दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. आने वाले सालों में कोहली अपने इस रिकॉर्ड को और बड़ा बना सकते हैं. कोहली का अगला लक्ष्य होगा टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने वाले रिकॉर्ड को तोड़ने का. टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने का कारनामा डॉन ब्रैडमैन ने किया है. ब्रैडमैन ने 12 बार टेस्ट में दोहरा शतक जमाने में सफल रहे थे. दूसरे नंबर पर श्रीलंका कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 11 दोहरा शतक टेस्ट में ठोके हैं. ब्रायन लारा ने 9 दोहरा शतक टेस्ट में जमा चुके हैं.

टेस्ट में कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

टेस्ट में कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं, बतौर कप्तान कोहली ने अबतक 6 दोहरा शतक कप्तान के तौर पर लगाए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर ब्रायल लारा हैं जिन्होंने कप्तान के तौर पर 5 दोहरा शतक लगाए थे.

  • टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 38 अर्धशतक विराट कोहली ने लगाए हैं।- विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं।- विराट कोहली एक कैलेंडर साल सबसे तेज 11 पारियों में 1000 वनडे रन बनाने वाले क्रिकेट हैं। 15 पारियों में ऐसा कर हाशिम अमला दूसरे नंबर पर हैं।- विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी है।

चेज करते हुए सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में चेज मास्टर के नाम से भी पुकारा जाता है। कोहली 50 ओवर के फॉर्मेट में रनों का पीछा करते हुए अब तक कुल 26 शतक जमा चुके हैं। इस मामले में विराट सचिन तेंदलुकर से भी आगे हैं। सचिन ने चेज करते हुए अपने करियर में 17 शतक लगाए हैं।

विराट कोहली एक साल में वनडे क्रिकेट में 6 शतक जमाने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान

विराट कोहली एक साल में वनडे क्रिकेट में 6 शतक जमाने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं. कोहली ने बतौर कप्तान वनडे खेलते हुए साल 2017 में 6 शतक लगाए थे जो एक रिकॉर्ड है. वैसे वनडे में बतौर खिलाड़ी एक साल में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 1998 में एक साल के अंतराल के दौरान कुल 9 शतक जमाने में सफलता पाई थी. उस दौरान तेंदुलकर ने 34 वनडे मैच खेले थे.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह कारनामा साल 2016 से लेकर 2017 के अंतराल में 4 टेस्ट सीरीज के दौरान किया था. ऐसा कर किंग कोहली ने डॉन ब्रैडमैन (1930-32) और राहुल द्रविड़ (2003-04) के रिकॉर्ड को तोड़ा था, जिन्होंने लगातार 3 सीरीज में तीन दोहरे शतक लगाए थे.

सबसे तेज 10 हजार रन

विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में लगातार दो शतक जमाते हुए यह मुकाम हासिल किया था। विराट ने यह उपलब्धि 205वीं पारी में हासिल की थी और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया था। सचिन ने यह मुकाम 259वीं पारी में हासिल किया था। वनडे में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000 रन बनाने वाले कोहली इकलौते बल्लेबाजव हैं. कोहली ने सबसे तेज 8000 रन बनाए हैं. कोहली ने वनडे की 175 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया था. वहीं, 9000 रन केवल 194 पारियों में पूरा कर लिया था, इसके अलावा 10000 रन विराट ने 205 पारी में पूरे कर लिए थे. इसके अलावा 11000 रन किंग कोहली ने 222 पारियों में पूरे कर लिए थे.

बिना बॉल डाले लिया विकेट

बल्ले से तो विराट के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, लेकिन गेंद से भी कोहली ने एक ऐसा अनोखा कारनामा किया है, जो आजतक कोई गेंदबाज नहीं कर सका है। कोहली ने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ बिना लीगल बॉल फेंके ही विकेट चटका दिया था। दरअसल, कोहली ने वाइड बॉल फेंकी थी, जिस पर आगे बढ़कर शॉट लगाने के चक्कर में केविन पीटरसन स्टंप हो गए थे।

टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन

विराट कोहली के नाम टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली फटाफट क्रिकेट के विश्व कप में 27 मैचों में 81.50 की औसत से 1141 रन बना चुके हैं। विराट इस दौरान 13 फिफ्टी भी जमा चुके हैं। इसके साथ ही वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है, उन्होंने साल 2014 में खेले छह मैचों में 319 रन ठोके थे।

Back to top button