Close
खेल

ICC T20 World Cup : जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, पाकिस्तान के साथ खेलेंगे पहला मैच

नई दिल्ली – अगले महीने होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को दी गई है। हालांकि बीसीसीआई कोरोना के कारण भारत की जगह यूएई में इसका आयोजन कर रहा है। टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। आईसीसी की टी20 रैंकिंग की टॉप आठ टीमों के अलावा चार टीमें क्वालिफायर राउंड से चुनी जाएंगी।

ग्रुप 1 और ग्रुप 2 दोनों को मिलाकर कुल आठ टीमें पहले ही सुपर 12 में अपनी जगह बना चुकी हैं। अब सुपर 12 में जगह बनाने के लिए बाकी आठ टीमें पहले राउंड में क्वालिफायर मुकाबले खेलती नजर आएंगी। इन आठ टीमों को ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है. दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी। भारत को इस टूर्नामेंट में दूसरे ग्रुप में रखा गया है।

पाकिस्तान के साथ खेलेंगे पहला मैच –
टीम इंडिया 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही को इस वर्ल्ड कप के ग़्रुप 2 में रखा गया है। इन दोनों के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान भी भारत के ग्रुप में शामिल है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उनके खेलने पर संशय कायम था।

ग्रुप-1 : इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए1 और बी2 विनर

ग्रुप-2 : भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ए2 और बी1 विनर

टूर्नामेंट में भारत का शेड्यूल
24 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान
31 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान
3 नवंबर – भारत बनाम अफगानिस्तान
5 नवंबर – भारत बनाम क्वालिफायर (क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप बी की विजेता टीम)
8 नवंबर – भारत बनाम क्वालिफायर (क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप ए की रनर-अप टीम)

सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल
10 नवंबर: पहला सेमीफाइनल
11 नवंबर: दूसरा सेमीफाइनल
14 नवंबर: फाइनल
15 नवंबर: फाइनल के लिए रिजर्व डे

Back to top button