x
खेल

IND vs ENG : विराट कोहली 21 महीनों से नहीं लगा पाए है एक भी शतक, औसत भी घटा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया की बल्लेबाजी के सबसे बड़े स्तंभ माने जाते हैं। लेकिन, पिछले 21 महीने से उनका बल्ला शांत ही रहा है। इस दौरान वे तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 की 49 पारी में एक भी शतक नहीं लगा सके। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी वे बड़ी पारी नहीं खेल सके। इस कारण टीम इंडिया संकट में है।

टीम ने दूसरी पारी में 181 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। बढ़त सिर्फ 154 रन की हुई और 4 ही विकेट बचे हैं। भारत ने पहली पारी में 364, जबकि इंग्लैंड ने 391 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 42 जबकि दूसरी पारी में 20 रन बनाए। कोहली ने अंतिम इंटरनेशनल शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में लगाया था। इसके बाद अगस्त 2021 यानी 21 महीने से वे एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 7 शतक जड़ दिए। यानी कोहली शतक के मामले में बाबर से काफी पीछे हैं।

विराट कोहली की अंतिम 49 पारियों की बात करें तो वे इस दौरान 10 टेस्ट की 17 पारी में सिर्फ 3 अर्धशतक लगा सके हैं। 74 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा। 24 की औसत से 407 रन बनाए। वनडे की 15 पारियों में कोहली ने 8 अर्धशतक लगााए। 89 रन सबसे बड़ा स्कोर रहा। 43 की औसत से 649 रन बनाए। वहीं टी20 की बात करें तो उन्होंने 17 पारियों में 6 अर्धशतक जड़े। नाबाद 94 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। 64 की औसत से 709 रन बनाए। तीनों फॉर्मेट को देखें तो विराट कोहली ने 49 पारियों में 41 की औसत से 1765 रन बनाए और 17 अर्धशतक जड़ा। इससे पहले कोहली के इंटरनेशनल करियर को देखें तो उन्होंने 438 पारियों में 57 की औसत से 21172 रन बनाए थे. 70 शतक भी जड़ा था. इस तरह से उनका औसत भी 57 से घटकर 41 पर आ गया है।

Back to top button