Close
खेल

IPL 2023: सुनील गावस्कर ने अपनी शर्ट पर लिया एमएस धोनी का ऑटोग्राफ

नई दिल्ली – चेन्नई के चेपॉक मैदान से भी जो तस्वीरें आई हैं वो भी बहुत कुछ कह रही हैं. लेकिन, उनमें कितनी हकीकत है फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता. तस्वीरें दरअसल KKR से खत्म हुए मुकाबले के बाद की है. जो दिखा है वैसा अमूमन टीमें किसी बड़ी जीत के बाद करती हैं. लेकिन, चेन्नई के चेपॉक पर ये सब CSK ने तब किया, जो वो कोलकाता की टीम से मैच हार गए.

अब भला धोनी लिटिल मास्टर की इस डिमांड को कैसे नहीं मानते उन्होंने भी गावस्कर की शर्ट के दाएं हिस्से पर अपने हस्तक्षर कर इस लम्हे को खास बना दिया. क्रिकेट फैन्स के लिए इन दो दिग्गजों के आमने-सामने आकर ऐसा जेश्चर पेश करने से खास भला क्या होता. धोनी की टीम भले आज का मैच केकेआर से हार गई हो लेकिन वह लीग स्टेज के इस आखिरी मुकाबले के बाद अपनी टीम के साथ मैदान का चक्कर काटकर स्टेडियम में आए फैन्स का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.

CSK के इस भव्य नजारे के बीच जिस एक पल ने मेला लूटा वो रहा सुनील गावस्कर का ऑटोग्राफ लेने वाला अंदाज. धोनी से ऑटोग्राफ लेने वो किसी क्रिकेट फैंस की तरह भागे-भागे आए. उनके आते ही पहले धोनी ने उन्हें गले से लगाया फिर उनकी शर्ट पर अपना ऑटोग्राफ दिया. इससे पता चलता है कि धोनी का कद भारतीय क्रिकेट में कितना बड़ा है. और, सुनील गावस्कर क्यों इतने महान हैं.?

Back to top button