x
खेल

बेस्ट ऑल राउंडर बनते ही रवींद्र जडेजा के एक्शन की नकल करते नजर आये पाकिस्तानी गेंदबाज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए तैयारी शुरू कर दी है। यह मैच 12 मार्च से कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाते दिखे। पाकिस्तान के ही नेट सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बाएं हाथ से स्पिन करते देखे गए। अफरीदी ने जिस तरह से गेंदबाजी की, वह हूबहू रवींद्र जडेजा की तरह था।

इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे खूब शेयर किया और शाहीन अफरीदी को ट्रोल भी किया। जो बल्लेबाज शाहीन अफरीदी की वह गेंद खेल रहा था, उसने लेग साइड में स्कूप करने की कोशिश की, लेकिन चूक गया। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि अफरीदी जडेजा की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें आश्चर्य वाली बात क्या है, बाबर आजम भी विराट कोहली को कॉपी कर ही इतने शानदार बल्लेबाज बने हैं।

https://twitter.com/beastieboy07/status/1501861059069632513

वहीं, अर्पित नाम के दूसरे यूजर ने लिखा- हो सकता है जडेजा ने मोहाली से गलत फ्लाइट पकड़ी हो और वह बेंगलुरु लैंड करने की बजाय कराची में लैंड कर गई हो। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 476 रन बनाए। इसमें इमाम उल हक के 157 रन और अजहर अली के 185 रन शामिल हैं।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के 97 रन, डेविड वार्नर के 68 रन, मार्नस लाबुशेन के 90 रन और स्टीव स्मिथ के 78 रन की बदौलत 459 रन बनाए। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 252 रन बनाए थे और मैच ड्रॉ हो गया। अब्दुल्ला शफीक 136 रन और इमाम उल हक 111 रन बनाकर नाबाद रहे।

Back to top button