Close
आईपीएल 2022

IPL : एबी डिविलियर्स ने चुनी अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन

मुंबई – इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। इस टूर्नामेंट से पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चुनी है। डिविलियर्स की टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं।

उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और मौजूदा उपकप्तान रोहित शर्मा को रखा है। इसके अलावा मध्यक्रम में विराट कोहली, केन विलियमसन/स्टीव स्मिथ/एबी डीविलियर्स और एम एस धोनी को रखा है। धोनी टीम में कप्तान के साथ-साथ विकेटकीपर की भी भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा उनके टीम में दो ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। इसमें इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है।

एबी डिविलियर्स की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन –
वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन/स्टीव स्मिथ/एबी डीविलियर्स, बेन स्टोक्स, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा |

Back to top button