Close
लाइफस्टाइल

Vastu Tips : क्या आपको भी हो रही धन की कमी, अपनाएं ये वास्तु उपाय

नई दिल्ली – वास्तु शास्त्र में भी पैसे की कमी को दूर करने के तरह-तरह के उपाय बताये गए है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पैसों का प्रवाह सामान्य रूप से बनाये रखने केलिये कांच का एक गिलास लेकर, उसमें पानी भरकर नमक मिलाएं और घर के नैऋत्य कोण, यानि दक्षिण-पश्चिम कोने में रख दें।

इसके साथ उस गिलास के पीछे की तरफ एक लाल रंग का बल्ब लगा दें, ताकि जब भी बल्ब जले तो कांच के गिलास पर सीधे रोशनी पड़े और उसमें जब भी पानी सूख जाये तो गिलास को साफ करके उसमें दोबारा नमक मिला पानी भर दें।

वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा घर में पैसों का प्रवाह सामान्य रूप से बनाये रखने के बारे में। उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर अपने घर का वास्तुदोष जरूर दूर करेंगे।

Back to top button