x
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हर मिनट में बदलता है यह पासवर्ड, टाइम पासवर्ड जो फिर भी कोई भूलता नहीं


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पासवर्ड को लेकर कई तरह की रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, जिसमें पता चलता है कि लोग किस तरह के पासवर्ड लगाना पसंद करते हैं. अक्सर लोग वो पासवर्ड लगाना चाहते हैं, जो वो आसानी से भूलते नहीं है और लंबे समय तक ही एक पासवर्ड रखते हैं. लेकिन, अब ऐसे पासवर्ड की चर्चा हो रही है, जो हर मिनट खुद ही चेंज होता रहता है और खास बात ये है कि आदमी वो पासवर्ड भूलता भी नहीं है.

इस खास पासवर्ड को टाइम पासवर्ड कहा जा रहा है. ऐसे में जानते हैं कि टाइम पासवर्ड क्या है और आपके फोन में इसे किस तरह से लगाया जाता है. जानते हैं टाइम पासवर्ड से जुड़ी खास बातें, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

टाइम पासवर्ड करंट टाइम के हिसाब से चलता है और जैसे जैसे घड़ी में टाइम बदलता रहता है, वैसे ही घड़ी में टाइम भी बदलता रहता है. यह पासवर्ड टाइम के साथ अपडेट रहता है और जो टाइम होता है, वो ही आपके डिवाइस का पासवर्ड होता है. इससे फायदा ये होता है कि अगर किसी ने आपका एक बार पासवर्ड देख भी लिया है तो दोबारा उसे उस पासवर्ड से खोल नहीं पाएगा. उस दौरान डिवाइस खोलने के लिए अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा, जो उस वक्त के टाइम पर निर्भर करता है.

जैसे मान लीजिए अगर अभी 12 बजकर 10 मिनट हो रहा है तो उस वक्त डिवाइस का पासवर्ड होगा 1210. लेकिन, अगर एक मिनट बाद 12 बजकर 11 मिनट पर इस पासवर्ड को ट्राई करते हैं तो वो पासवर्ड बदल जाएगा. उस वक्त पासवर्ड 1211 हो जाएगा. इसलिए ये पासवर्ड एक एक मिनट में बदलता ही रहता है. हालांकि, इस पासवर्ड को लेकर लोगों की कई तरह राय भी है.

भारत का सबसे पॉपुलर पासवर्ड Password है. यानी भारत में बड़ी संख्या में लोग पासवर्ड के तौर पर Password का इस्तेमाल करते हैं. भारत भी जापान की तरह ही है, क्योंकि जापान में भी पासवर्ड Password ही है और जापान दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा भारत में लोग किसी के नाम का पासवर्ड ज्यादा बनाते हैं. भारत के लोकप्रिय पासवर्ड- अगर भारत के लोकप्रिय पासवर्ड की बात करें तो इनमें iloveyou, krishna, sairam और omsairam जैसे पासवर्ड शामिल हैं.

ये पासवर्ड लगाने का फीचर अभी शायद ही किसी फोन में होगा, इसके लिए पहले आपको एक ऐप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा. गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी कई ऐप्लीकेशन मौजूद हैं, जो इस तरह का फीचर देती है. इन ऐप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप अपने फोन में टाइम पासवर्ड लगा सकते हैं, जिससे आप हर मिनट अपना पासवर्ड अपडेट कर पाएंगे.

Back to top button