Close
बिजनेसभारत

सूरत के एक युवक ने बेकार केले के तने से शुरू किया बिजनेस, आज कमाता है लाखों रुपये

नई दिल्लीः पर्यावरण का बढ़ता प्रदूषण आज एक गंभीर समस्या बन गया है। इस समस्या को कम करने के लिए सूरत के एक युवक ने छोटे पैमाने पर ईको फ्रेंडली सामान बनाना शुरू किया। पर्यावरण को बचाने के लिए यह युवक केले से केले को काटकर बेकार पड़ी टहनियों से सैनिटरी पैड, कटोरी, पर्स, मास्क जैसी कई डिस्पोजेबल चीजें बनाता है। ये सभी सामान आमतौर पर प्लास्टिक से बनते हैं, लेकिन इस युवक ने इस बेकार केले के छिलके से सबसे बेहतरीन चीज बनाई है.

2015 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, 33 वर्षीय हार्दिक वघानी ने केले के तने और उसके रेशों के बारे में सीखने में एक साल बिताया। इस काल के तने से किस प्रकार के उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं, इस पर शोध किया गया। रिसर्च करने के बाद उन्होंने 2016 में इन सभी चीजों को बनाने की यूनिट लगाई। शुरू में दो-चार चीज़ें बनाकर बेचता था और आज सात साल में इस केले के तने से कई चीज़ें बना कर पूरे देश में भेज रहा है।सूरत के हार्दिक वाघानी ने नवसारी में कृषि व्यवसाय का अध्ययन करते समय यह विचार किया कि बर्बाद केले के तने को भी पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों में बनाया जा सकता है और व्यापार किया जा सकता है।

भारत में बड़े लेवल पर केले का उत्पादन होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल 14 मिलियन टन केले का उत्पादन देश में होता है। तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश और बिहार में सबसे ज्यादा उत्पादन होता है। अगर फाइबर वेस्ट की बात करें तो हर साल 1.5 मिलियन टन ड्राई बनाना फाइबर भारत में होता है।केले के तने से बनी हर चीज पर्यावरण को कम नुकसान के साथ कम समय में डिस्पोजेबल होती है। मौजूदा समय में प्लास्टिक से बने सैनिटरी पैड्स का बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने केले के छिलके से एक ऐसा पैड तैयार किया है जो बहुत ही कम समय में बायोडिग्रेडेबल है और महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। इस पैड की डिमांड ज्यादा है। उन्होंने प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक की मात्रा को कम करने और बायोडिग्रेडेबल वस्तुओं के उपयोग को बढ़ाने के लिए भी अपना शोध जारी रखा है।

Back to top button