Close
खेल

IND Vs SL : श्रीलंका दौरे के लिए BCCI ने अब तक जारी नहीं किया शेड्यूल, जाने क्यों?

नई दिल्ली – श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की दूसरी क्रिकेट टीम जाएगी। इससे फैंस काफी खुश है। हालांकि अब तक बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी नहीं किया है। हालांकि आधिकारिक टीवी प्रसारणकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर इस दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया है। श्रीलंका दौरे पर भारत को सीमित ओवरों की सीरीज खेलने का कार्यक्रम है।

कार्यक्रम के अनुसार, दौरे की शुरूआत 13 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी और फिर 25 जुलाई को तीसरे और अंतिम टी20 मैच से दौरे का अंत होगा। श्रीलंका में होने वाली लिमिटिड ओवर सीरीज के टेलीकास्ट राइट सोनी स्पोर्ट्स के पास हैं। सोनी स्पोटर्स ने ट्विटर पर लिखा, ” भारत जीतने की जिद के साथ श्रीलंका से भिड़ेगा. सीरीज की शुरूआत 13 जुलाई से होगी।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चाहता था कि इंडिया तीन की बजाए पांच टी20 मैच खेले। लेकिन, अब तक तीन मैचों की टी20 सीरीज होने की जानकारी सामने आ रही है। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 13, 16 और 18 जुलाई को तीन वनडे और फिर 21, 23 और 25 जुलाई को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह समेत टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं होंगे। शिखर धवन या फिर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका रवाना होगी।

Back to top button