x
खेल

ICC Rankings : शाकिब अल हसन की 5 साल की बादशाहत खत्म,मोहम्मद नबी बने नंबर 1 खिलाड़ी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने आईसीसी की लेटेस्ट वनडे ऑलराउंडरों की रैंकिंग (ICC Men’s ODI Allrounder Rankings) में अपना नंबर-1 का स्थान गंवा दिया है. इसके साथ ही शाकिब की वनडे ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पिछले 5 साल से चली आ रही बादशाहत भी खत्म हो गई है. अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं.

शाकिब अल हसन की 5 साल की बादशाहत खत्म

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले नबी को आईसीसी वनडे रैंकिंग में ऑलराउंडर की लिस्ट में काफी फायदा हुआ है. उन्होंने पहले वनडे में 136 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी चटकाए थे. शाकिब ने 7 मई 2019 को वनडे में वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर बनने का गौरव हासिल किया था. वह 1739 दिनों तक इस पायदान पर काबिज रहे. लेकिन अब नबी ने उनसे यह स्थान हासिल कर लिया है.

वनडे में मोहम्मद नबी बने नंबर 1 ऑलराउंडर

ICC वनडे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा हैं, जिनके 288 रेटिंग पॉइंट है. वहीं अफगानिस्तान के ही राशिद खान 255 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं. यानी वनडे ऑलराउंडर्स की टॉप 5 रैंकिंग में दो अफगान के खिलाड़ी हैं.

नबी गेंदबाजी रैंकिंग में उम्रदराज खिलाड़ी बन गए

नबी गेंदबाजी रैंकिंग में भी एक स्थान के सुधार के साथ सातनें स्थान पर पहुंच गए हैं.39 साल के नबी इसके साथ ही अब आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो 38 साल 8 महीने की उम्र में जून 2015 में पहले स्थान पर पहुंचे थे.नबी के अब कुल 314 रेटिंग अंक हो गए हैं, जोकि शाकिब अल हसन से चार अंक ज्यादा है. ऑलराउंडरों की रैंकिंग में इसके अलावा शीर्ष 10 स्थानों में और कोई बदलाव नहीं हुआ है.

टॉप 10 ऑलराउंडर में रवींद्र जडेजा इकलौते भारतीय

बात अगर भारत की करें तो टॉप 10 ऑलराउंडर में अगर कोई नाम दिखता है तो वो रवींद्र जडेजा हैं. जडेजा 209 रेटिंग पॉइंट के साथ 10वें पायदान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सेवल लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. टॉप 10 में न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर और बांग्लादेश के मेहदी हसन का भी नाम है. सैंटनर की रैंकिंग 8वीं है. जबकि मेहदी हसन 9वें स्थान पर हैं.

श्रीलंका के खिलाफ किया था दमदार प्रदर्शन

39 साल के मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। नबी श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। नबी ने 130 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन बनाए थे। जिसके बाद वह आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हो गए। जब नबी टॉप पोजीशन पर पहुंचे तो इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपना नाम किया। दरअसल नबी आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह खास रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान के नाम था जो 38 साल 8 महीने की उम्र में आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे थे।

शाकिब को लगा झटका

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब हल हसन लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं। भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शाकिब हल हसन टूर्नामेंट को बीच में छोड़ स्वदेश लौट गए थे। जिसके बाद उनकी आंखों में भी समस्या हो गई थी। जिसकी वजह से वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। बता दें कि बांग्लादेश ने शाकिब को कप्तानी के पद से भी हटा दिया है। शाकिब लगभग पांच साल से आईसीसी वनडे ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले पायदान पर विराजमान थे।

टॉप 10 में सिर्फ एक भारतीय

14 फरवरी बुधवार को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में सिर्फ एक भारतीय ही टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाया। भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 209 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। जडेजा ने अपना आखिरी मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। जिसके बाद से उन्होंने कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है।

क्या बरकरार रह पाएगी नबी की बादशाहत?

कुल मिलाकर वनडे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में सबसे बड़ा हुआ बदलाव मोहम्मद नबी का नंबर वन बनना ही है. उन्होंने बताया कि अगर फिटनेस और फॉर्म साथ हो तो फिर उम्र कोई मायने नहीं रखती. उम्मीद है कि मोहम्मद नबी अब अपनी इस बादशाहत को बरकरार रखना चाहेंगे. ऐसा मुमकिन भी लग रहा है क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे. अगर वो खेल रहे होते तो फिर से उनके नंबर वन तक पहुंचने की उम्मीद होती.

Back to top button