Close
बिजनेस

Parag Agrawal ने जुटाए ₹250 करोड़,नए AI Startup की तैयारी

नई दिल्ली – ट्विटर (Twitter) के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) हाल ही में अपने नए एआई स्टार्टअप (AI Startup) के लिए 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) जुटाई है. भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को 2022 के अंत में ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने नौकरी से निकाल दिया गया था. इसके बाद से ही वह आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (AIS) की दुनिया में एक नया स्टार्टअप शुरू करने की दिशा में काम कर रहे हैं और उसके लिए फंड जुटा रहे हैं.

पराग अग्रवाल ने खुद का एक स्टार्टअप शुरू किया

अब पराग अग्रवाल से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है.पराग अग्रवाल ने खुद का एक स्टार्टअप शुरू किया है.उनका ये स्टार्टअप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा हुआ है.उनके इस स्टार्टअप ने हाल ही में 30 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है।ओपनएआई के शुरुआती फंडिंग करने वाले खोसला वेंचर्स ने अग्रवाल की एआई कंपनी में फंडिंग की है. पराग अग्रवाल एक नए स्टार्टअप के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में कदम रख रहे हैं.स्टार्टअप के नाम और उत्पाद विवरण को अभी गुप्त रखा गया है.हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, पराग अग्रवाल का स्टार्टअप बड़े भाषा मॉडल के डेवलपर्स के लिए सॉफ्टवेयर बना रहा है.

पराग अग्रवाल के स्टार्टअप की नई शुरुआत

हाल हीं करोड़ों रुपए की फंडिग पाने वाला पराग अग्रवाल के स्टार्टअप ने एआई की दुनिया में उन्हें एक नए प्लेयर को तौर पर स्थापित कर दिया है.आने वाले समय में वे एआई की दुनिया के एक प्रतिस्पर्धी साबित हो सकते हैं.उनके स्टार्टअप का फिलहाल फोकस लैंग्वेज मॉडल पर है.जो आने वाले समय विभिन्न क्षेत्रों में एआई विकास और अनुप्रयोगों के भविष्य को प्रभावित करेगा.सोशल मीडिया दिग्गज के संस्थापक जैक डोर्सी के नवंबर 2021 में पद छोड़ने के बाद पराग अग्रवाल ने ट्विटर के सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला था.उन्होंने 2022 के अंत में एलन मस्क द्वारा कंपनी का अधिग्रहण करने तक ट्विटर के सीईओ के रूप में कार्य किया.

Back to top button