Close
बिजनेस

Midcap Funds में करे निवेश,जमकर बरसेगा पैसा

नई दिल्ली – Mutual Funds शेयर बाजार में निवेश करने का सबसे अच्छी तरीका माना जाता है.अगर आप सही रणनीति के साथ म्यूचुअल फंड़्स में निवेश करते हैं तो आपको लंबे समय में एक अच्छा रिटर्न मिल सकता है.पिछले कुछ समय में मिड शेयरों में रैली होने के कारण मिडकैप म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है.आज हम इस आर्टिकल में उन फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है.

इनवेस्‍टमेंट एवाइजर हमेशा सलाह देते हैं कि मिडकैप फंड्स में उतार-चढ़ाव बहुत होता है. इसलिए इसमें पैसा शार्ट टर्म नहीं, बल्कि लॉग टर्म के लिए लगाना चाहिए. इसलिए अगर आपका मन भी किसी मिडकैप फंड में पैसा लगाने का है, तो आप भी कम से कम पांच साल के लिए इसमें जरूर निवेश करें.एचडीएफसी मिड कैप ऑर्प्‍चयुनिटी फंड का सालाना औसत रिटर्न अब तक 19.89 फीसदी रहा है. अगर किसी निवेशक ने इस फंड में 10 हजार रुपए की SIP 15 साल पहले शुरू की होती तो आज उसके पास 94.5 लाख रुपए का फंड बन गया होता. इस फंड का साइज करीब 45500 करोड़ रुपए है.

मोतीलाल ओसवाल मिडकैफ फंड भी बड़ा म्यूचुअल फंड है.इसकी ओर से पिछले 3 महीने में 19.51 प्रतिशत, 6 महीने में 25.14 प्रतिशत, एक वर्ष में 47.85 प्रतिशत, 3 वर्ष में 36.33 प्रतिशत का वार्षिक और 5 वर्ष में 26.18 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न दिया गया है.इसका एक्सपेंस रेश्यो 1.77 प्रतिशत है.निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड की नेट एसेट्स 23,494 करोड़ रुपये की है.फंड की ओर से पिछले तीन महीने में 20.79 प्रतिशत, छह महीने में 26.52 प्रतिशत, एक वर्ष में 53.58 प्रतिशत, 3 वर्ष में 32.37 प्रतिशत का औसत रिटर्न, 5 वर्ष में 25.72 प्रतिशत का औसत रिटर्न निवेशकों को दिया है.इसका एक्सपेंस रेश्यो 1.65 प्रतिशत है.

एडलवाइज मिड कैप फंड (Edelweiss Mid Cap Fund) में अगर किसी निवेशक ने आज से 15 साल पहले 10 हजार रुपए हर महीने लगाने शुरू किए होते तो आज उसके निवेश की कुल वैल्‍यू 89.92 लाख रुपए हो गई होती. एडलवाइज मिड कैप फंड वार्षिक औसत रिटर्न 19.32 फीसदी रहा है.कोटक इक्विटी इमर्जिंग फंड (Kotak Equity Emerging Fund) का अब तक का सालाना औसत रिटर्न 18.98 फीसदी रहा है. 15 साल पहले इस फंड में 10 हजार रुपये महीना सिप शुरू करने वाले निवेशक के निवेश की वैल्‍यू अब 87.27 लाख रुपए हो गई है. इस फंड साइज 31400 करोड़ रुपए के करीब है.

Back to top button