Close
लाइफस्टाइल

ऐसे बाजार जहां गर्म कपड़े 50 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक मिलते है

नई दिल्ली – जहां से आप दूसरे बाजारों के मुकाबले 30 से 50 फीसदी कम दाम में गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट, मोजे, दस्ताने और यहां तक कि मफलर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि अहमदाबाद के बाजार में गर्म कपड़े कहां से खरीदें।

आज हम आपको एक ऐसे बाजार के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप दूसरे बाजारों के मुकाबले 30 से 50 फीसदी कम दाम में गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट, मोजे, दस्ताने और यहां तक कि मफलर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि अहमदाबाद के बाजार में गर्म कपड़े कहां से खरीदें।

गांधीनगर मार्केट, दिल्ली: यह दिल्ली का एक और सस्ता बाजार है जहां आपको गर्म कपड़े दूसरे बाजारों से आधी कीमत पर मिल जाएंगे. यहां आपको सामान्य कपड़े सस्ते दामों पर मिल जाएंगे साथ ही गर्म कपड़े और मौजूदा युवाओं की पसंदीदा जैकेट सब बहुत सस्ते दामों पर मिल जाएंगे। इस मार्केट में आपको मनचाही जैकेट 200 से 800 रुपए में मिल सकती है।

आजाद मार्केट, दिल्ली: दिल्ली का ये बाजार गरीबों के बाजार के नाम से ज्यादा मशहूर है. इस बाजार की खास बात यह है कि यहां गर्म कपड़े एक किलो के भाव में मिल जाते हैं। यहां से लोग थोक में कपड़े लेकर फुटकर में बांटते हैं। यहां से लोग सस्ते दामों पर कपड़े लेकर फुटकर में बांटते हैं और अच्छा मुनाफा कमाते हैं।

जौहरी बाजार, जयपुर : राजस्थान का जौहरी बाजार गहनों के लिए प्रसिद्ध है। यह बाजार आपको बहुत छोटी और संकरी गलियों में मिल जाएगा। यहां ऊनी कपड़े, राजस्थानी जूते, आर्टी के गहने मिलते हैं। यहां यह अन्य बाजारों के मुकाबले 40 फीसदी कम कीमत पर उपलब्ध है।

तिब्बती मार्केट, अहमदाबाद : अगर आप अहमदाबाद से गर्म कपड़े खरीदना चाहते हैं तो तिब्बती मार्केट गर्म कपड़ों का सबसे मशहूर बाजार है। यह मार्केट इनकम टैक्स सर्किल से साबरमती रिवरफ्रंट पर स्थित है।

लुधियाना, पंजाबः लुधियाना के दो बाजार गर्म कपड़े खरीदने के लिए सबसे मशहूर हैं. एक करीमपुरा मार्केट और दूसरा घुमार मंडी मार्केट। इन दोनों बाजारों में आपको लेटेस्ट ट्रेंड के गर्म कपड़े मिल जाएंगे और वह भी बेहद कम कीमत में।

Back to top button