x
लाइफस्टाइल

मेहंदी का चढ़ेगा ऐसा गहरा रंग,बस ट्राई कीजिए ये टिप्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः त्यौहारों के सीजन में मेहंदी लगाना कई महिलाओं को पसंद होता है। नवरात्रि, दशहरा, करवा चौथ, दिवाली, ग्यारस, शादी आदि लगभग हर मौके पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। कई लोगों को तो इसका इतना शौक होता है कि जब मौका मिले मेहंदी लगा लेते हैं। महिलाओं के सोलह श्रृंगार में मेहंदी का भी एक खास स्थान है। पर कई महिलाओं को बाजार की केमिकल वाली मेहंदी से दिक्कत महसूस होने लगती है। उनके हाथों में खुजली भी हो जाती है।

सोलह श्रृंगार में मेहंदी का भी एक खास स्थान

करवा चौथ का त्योहार आ रहा है.शादीशुदा महिलाओं के लिए यह सबसे खास त्योहारों में से एक है. इस समय महिलाएं अपने हाथों में दुल्हनों की तरह मेहंदी रचवाती हैं. कहा जाता है अगर मेहंदी का रंग गहरा हो तो पति-पत्नी के रिश्ते में प्रेम बना रहता है और श्रृंगार की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आप भी अपने मेहंदी के रंग को नेचुरली गहरा करना चाहती हैं तो बस बरसों से आजमाएं गए दादी- नानी के इस घरेलू नुस्खे को अपना कर देखिए, चुटकियों में पीली मेहंदी का रंग हो जाएगा गाढ़ा.

पहले जान लेते हैं मेहंदी लगाने के फायदे

मेहंदी की तासीर ठंडी होती है, इसलिए यह आपके तन – मन को शांत और ठंडा रखने में मदद करती है। एनसीबीआई के ऑनलाइन जर्नल के अनुसार मेहंदी में एंटीसेप्टिक प्रोपर्टीज़ होती हैं, जो कई स्किन कंडिशंस को ठीक करने में मददगार साबित हो सकती है। साथ ही, इसमें हीलिंग प्रोपर्टीज़ भी होती हैं और यह ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा रखने में मदद करती है।

हाथों पर लगाएं नीलगिरी का तेल

नीलगिरी का तेल हाथों को गर्म करता है जिससे मेहंदी का स्टेन काफी आसानी से चढ़ जाता है। ऐसे में अगर मेहंदी लगाने के पहले आप हाथ धोकर उनमें नीलगिरी का तेल लगा लेंगी, तो मेहंदी का स्टेन ज्यादा गहरा चढ़ेगा। कई लोग लौंग का तेल लगाकर भी इस स्टेप को पूरा करते हैं, लेकिन लौंग का तेल मेहंदी का रंग चढ़ने के बाद लगाना ज्यादा सुविधाजनक होता है। अगर आप अपनी मेहंदी को नेचुरली डार्क करना चाहती हैं, तो नीलगिरी तेल का इस्तेमाल करें. हाथ धोने के बाद इस एसेंशियल ऑयल को अपने हाथ और पैरों पर लगाएं, इससे मेहंदी का रंग काला हो जाएगा.अक्सर हाथों पर मेहंदी का रंग 2- 3 दिनों के बाद चढ़ता है, इसलिए कोशिश करें कि मेहंदी वाले हाथों से कम काम करें.

मेहंदी का तेल

हाथों पर मेहंदी लगाने से पहले मेहंदी का तेल ज़रूर लगाएं। इससे मेहंदी का रंग निखर के आता है। आपने कई मेहंदी लगाने वालों को भी मेहंदी लगाने से पहले इसका इस्तेमाल करते हुये देखा होगा। तो आप भी मेहंदी का तेल लगाएं इससे मेहंदी अच्छी रचेगी।

मेहंदी लगाने से पहले हाथों में क्रीम बिल्कुल ना लगाएं

इसके साथ भी वही लॉजिक लगता है जो सरसों के तेल के साथ होगा। अगर आप कोई गाढ़ी क्रीम लगा लेंगी, तो मेहंदी का रंग ठीक तरह से नहीं चढ़ेगा। आपको ध्यान रखना होगा इस बात का कि कहीं किसी वजह से आपके हाथ में किसी तरह की चिकनाई ना हो। इसलिए कहा जाता है कि हाथों को ठीक से धोकर ही मेहंदी लगाने बैठना चाहिए। मेहंदी रचने के बाद कम से कम 5-6 घंटों तक साबुन ना लगाएं वरना आपकी मेहंदी का रंग गहरा नहीं होगा।

विक्स या अचार का तेल

रात को सोने से पहले मेहंदी निकाल दें, उसके बाद विक्स या अचार का तेल लगा लें, इससे मेहंदी का कलर डार्क होगा.आम के खट्टे अचार का तेल भी मेहंदी का रंग गहरा करने में बड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें सभी मसालों का अर्क होता है। बस मेहंदी सूखने के बाद उसे हाथ से रगड़ कर छुड़ा लें। और मेहंदी से सजी हथेली में थोड़ा सा अचार का तेल लेकर उसे दोनों हाथों पर जहां-जहां भी मेहंदी लगी है वहां मसल लें। जितनी देर हो सके पानी में हाथ डालने से बचें।

लौंग का उपयोग करें

एक बार जब आप मेहंदी को हटा दें, तो छोटे आकार का सॉस पैन लें और लौंग के कम से कम 8-10 टुकड़े तब तक गर्म करें जब तक धुआं न निकलने लगें। अब अपना हाथ तवे के ऊपर थोड़ा दूरी पर रखें और सावधान रहें ताकि हाथ जले नहीं। अपने हाथों को धुएं के संपर्क में आने दें और फिर हटा दें। अच्छा गहरा रंग पाने के लिए इस प्रक्रिया को कम से कम चार बार दोहराएं।इससे मेहंदी का रंग गहरा हो जाएगा। इसके अलावा यदि आपके पास लौंग का तेल है तो आप उसे भी हल्का गर्म करके हाथों पर लगा सकती हैं।

मेहंदी लगाने के बाद किन स्टेप्स को करें फॉलो?

जब आपके हाथों में मेहंदी लगी हुई हो, तो आप इस ट्रिक को आजमा सकती हैं। आपको करना यह है कि तवे पर थोड़ी सी लौंग ड्राई रोस्ट करें और उसके धुएं से हाथों को सेकें। कुछ लोग यह स्टेप मेहंदी का रंग चढ़ने के बाद भी करते हैं, लेकिन आप इसे मेहंदी लगे होने के समय भी किया जा सकता है। इस स्मोक से मेहंदी का रंग और भी ज्यादा गहरा होता है।

सरसों का तेल

मेंहदी लगाने के बाद बार बार यही ख्याल आता है कि मेंहदी को डार्क कैसे करें (Mehndi ko dark kaise karein)। ज्यादातर लोगों के घर में सरसों का तेल होता है। आपको बस इतना करना है कि एक बार जब आप मेंहदी हटा दें, तो सरसों का तेल लगाएं। यह मेहंदी का रंग गहरा करने में मदद करता है। ऐसा माना जाता है कि सरसों के तेल की तासीर गर्म होती है, जिसकी वजह से मेहंदी का रंग गहरा हो जाता है।

नींबू और चीनी

एक बाउल लें और उसमें थोड़ा सा नींबू का रस डालें और उसमें थोड़ी सी चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें। पानी का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह प्रभाव को कम सकता है। फिर जब आपकी मेहंदी सूख जाए तो एक कॉटन बॉल लें और उसे मिशें कि केमिकल वाली मेहंदी का रंग बहुत ज्यादा चढ़ता है, लेकिन केमिकल वाली मेहंदी लगाते वक्त अगर हाथ पर कोई बाम लगा लिया जाए, तो उससे रिएक्शन भी हो सकता है।

चाय पत्ती या कॉफी पाउडर

मेहंदी तैयार करने के लिए आप सादा पानी की बजाए चाय या कॉफी के पानी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। चाय और कॉफी दोनों में रंग गहरा करने वाला नैचुरल पिगमेंट मौजूद होते हैं, जो मेहंदी का रंग गहरा करने में आपकी मदद करेंगे।

Back to top button