Close
बिजनेस

सिर्फ 1400 रुपये में घूमें देश की सबसे खूबसूरत जगह, वो भी फ्लाइट से

नई दिल्ली – एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कई नई डायरेक्ट फ्लाइट की घोषणा की है. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘हमने अपने यात्रियों के लिए पॉइंट टू पॉइंट कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक और कदम उठाया है.’ एयरलाइन कंपनी का कहना है कि सीधी कनेक्टिविटी से यात्रा में आसानी होगी और इसकी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध और विविधतापूर्ण संस्कृति के लिए पर्यटकों को एक अनूठा अनुभव मिलेगा.

एयरलाइन 2 नवंबर 2021 से शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच डॉयरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत की गई है. जिसका शुरुआती किराया मात्र 1400 रुपये है. परिवहन के किसी भी सीधे साधन की अनुपलब्धता के कारण, लोगों को शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच यात्रा करने के लिए सड़क और ट्रेन द्वारा 12 घंटे की लंबी यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ता था. लेकिन अब केवल 75 मिनट की उड़ान का विकल्प चुनकर दोनों शहरों के बीच आसानी से उड़ान भर जा सकेगा.

लिस्ट में चेक करें किन शहरों का कितना है किराया
>> जम्मू से लेह – 1854 रुपये
>> लेह से जम्मू – 2946 रुपये
>> इंदौर से जोधपुर – 2695 रुपये
>> जोधपुर से इंदौर – 2735 रुपये
>> प्रयागराज से इंदौर – 3429 रुपये
>> इंदौर से प्रयागराज – 3637 रुपये
>> लखनऊ से नागपुर – 3473 रुपये
>> नागपुर से लखनऊ – 3473 रुपये

टिकट बुक – https://www.goindigo.in/

Back to top button