x
बिजनेस

पोस्‍ट ऑफिस अकाउंट पर भी मिलती है ATM


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पोस्‍ट ऑफिस में आपको बैंक की तरह ही सारी सुविधाएं भी मिलती हैं. बैंक की तरह ही आप पोस्‍ट ऑफिस में भी अपना बचत खाता खुलवा सकते हैं, जिस पर आपको एटीएम, नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. अगर आपने भी पोस्‍ट ऑफिस में सेविंग्‍स अकाउंट ओपन करवाया है तो एटीएम के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं और उसकी मदद से ट्रांजैक्‍शन कर सकते हैं. यहां जानिए एटीएम अप्‍लाई करने का तरीका और ट्रांजैक्‍शन के नियम।

इंडिया पोस्ट (India Post) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से लिंक्ड एटीएम कार्ड से आप हर रोज मैक्सिमम 25000 रुपये तक कैश निकाल सकते हैं. इसके अलावा प्रति ट्रांजैक्शन यानी एक बार में एटीएम से 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं.अगर कोई पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होल्डर पोस्ट ऑफिस के किसी एटीएम से कैश निकालता है तो उसे कोई चार्ज नहीं देना होता है. पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड से मेट्रो शहर में 3 मुफ्त ट्रांजैक्शन नॉन मेट्रो शहर में 5 मुफ्त मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. अगर आप दूसरे बैंक के एटीएम में फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद कैश निकालते हैं तो आपको 20 रुपए + जीएसटी चार्ज देना होता है.
इंडिया पोस्ट ग्राहकों को सभी पोस्ट ऑफिस ATMs से फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है. हालांकि, एक दिन में केवल 5 वित्तीय ट्रांजेक्शन ही किए जा सकते हैं. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस सभी ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक के ATMs से भी फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है.

पोस्‍ट ऑफिस सेविंग्‍स अकाउंट पर अप्‍लाई करने के लिए आपको फॉर्म भरना होता है. इस फॉर्म के जरिए आप एटीएम ही नहीं, इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस और मोबाइल बैंकिंग सेवा के लिए आप अनुरोध कर सकते हैं. फॉर्म के साथ आपको अपनी पासबुक भी लगानी होगी.आपकी पासबुक जमा करने के लिए एसबी-28 रसीद जारी होगी. इसके बाद आपके फॉर्म को जीडीएस बीओ जर्नल या बीओ डेली अकाउंट के पास भेजेगा. इसके बाद ये संबंधित पोस्ट ऑफिस जाएगा और वहां पोस्ट मास्टर आपकी सारी जांच करेगा और इसके बाद अकाउंट होल्‍डर के नाम पर एटीएम जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद जिस ब्रान्‍च से आपने अप्‍लाई किया था, वहां से आप एटीएम कार्ड और पासबुक, दोनों ले सकते हैं.

Back to top button