x
बिजनेस

Royal Enfield Hunter 350 भारत में जल्द होगी लॉन्च


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – Royal Enfield के चाहको के लिए खुशखबरी है। देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भारत में सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल ब्रांडों में से एक है। रॉयल एनफील्ड की नई बाइक RE Hunter 350 को बीते दिनों टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसके उसके रियर और फ्रंट लुक की झलक दिखी है।

कंपनी ने कुछ समय पहले नई बाइक Royal Enfield Meteor 350 के साथ ही Royal Enfield Continental GT 650 और Royal Enfield Himalayan को नए अवतार और फीचर्स के साथ लॉन्च किया है और अब वह इस महीने या अगले महीने भारत में अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्सालिक 350 को नए अवतार में पेश करने वाली है। भारत में हंटर 350 का मुकाबला Honda H’Ness CB350 और आने वाली Yezdi Roadking मोटरसाइकिल से होगा।

रॉयल एनफील्ड लंबे समय से Scrambler स्टाइल की बाइक लॉन्च करने की फिराक में है, जिसमें उसके सिग्नेचर डिजाइन और फीचर्स की भी झलक दिखे। वहीं हंटर 350 की कुछ लीक हुई तस्वीरों से लगता है कि RE Hunter 350 में रेट्रो स्टाइल सर्कुलर हेडलैंप, राउंड व्यू मिरर और टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक देखने को मिलेंगे, जो ज्यादातर रॉयल एनफील्ड बाइक्स को देखने को मिलती है। हंटर में बाकी डिजाइन काफी अलग है और बाइक के ​अन्य स्पेक्स में एक अलग एग्जॉस्ट, सीट, टेललैंप और इंडिकेटर्स होने की भी संभावना जताई जा रही है।

RE Hunter 350 में Meteor 350 की तरह ही नई J Series का 349 cc का एयर ऑयल कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 20.2 hp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। हंटर 350 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी और इसमें वाइब्रेशन रिडक्शन फीचर दिखेगा। इसमें ट्रिपर नैविगेशन फीचर भी देखने को मिल सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स ने इस बाइक की कीमत करीब 1.7 लाख रुपये आंकी है।

Royal Enfield की योजना भारत में अगले 7 सालों तक हर साल 4 नई या अपडेटेड बाइक्स लॉन्च करने की है। पिछले 12 महीनों में कंपनी पहले ही Meteor 350, अपडेटेड हिमालयन, अपडेटेड 650 ट्विन्स और नई क्लासिक 350 लॉन्च कर चुकी है। वहीं अब अगली लॉन्च Hunter 350cc स्क्रैम्बलर हो सकती है।

Back to top button