x
विज्ञान

धरती के लिए बड़ा खतरा! वैज्ञानिकों की उड़ी नींद, इस दिन टकरा सकता है Asteroid


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – एक बार फिर एस्टेरॉयड जुलाई 2023 में धरती की ओर आ रहा है. वैज्ञानिकों को डरा संता रहा है कि यह एस्टेरॉयड अगर पृथ्वी के साथ टकराया तो क्या होगा। इस बीच ESA के नीयर अर्थ ऑब्जेक्ट कॉर्डिनेशन सेंटर (NEOCC) के एस्ट्रोनॉमर मार्को मिसेली ने एक बयान जारी करके कहा कि मैंने पिछले 10 सालों में कभी भी इतना रिस्की एस्टेरॉयड नहीं देखा.

हमारी गणना दिखा रही थी कि एस्टेरॉयड 2022 एई1 (Asteroid 2022 AE 1) 4 जुलाई 2023 को धरती से टकराएगा. इसे रोकने के लिए कुछ करने की स्थिति भी नहीं बन रही है. अब एक नया डेटा आया है, जिसमें इस बात की तस्दीक की गई है कि यह एस्टेरॉयड धरती के बगल 4 जुलाई 2023 को करीब 1 करोड़ किलोमीटर की दूरी से गुजर जाएगा. यानी घबराने की बात नहीं है.

दरअसल आमतौर पर हर एस्टेरॉयड शुरुआत में रिस्क जोन में ही रखा जाता है. दूरी घटने के साथ-साथ उसकी रिस्क जोना का स्तर भी बढ़ता रहता है. असल में जैसे-जैसे एस्टेरॉयड्स धरती के नजदीक आते-जाते हैं, हमारी गणना सटीक होती रहती है. लेकिन कहीं किसी चूक ने इसे बिगाड़ दिया था. अब घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इस आकार के एस्टेरॉयड की धरती से टकराने की संभावना 6 लाख साल में एक बार होती है. किस्मत की बात ये है कि नासा ने हाल ही में DART मिशन लॉन्च किया है. इसमें एक स्पेसक्राफ्ट को एस्टेरॉयड से टकराकर उसकी दिशा और गति बदलने का प्रयास किया जाएगा. अगर यह मिशन सफल होता है तो भविष्य में धरती को एस्टेरॉयड के हमलों से बचाया जा सकेगा.

Back to top button