Close
भारत

क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह होंगे भाजपा में शामिल ,अमित शाह से की मुलाकात

नई दिल्ली – पंजाब के अध्यक्ष पद से नवजोत पंकज सिद्धू के इस्टीफ के बाद देश का सैयासीपैरा होता है। एक ओर जहां कांग्रेस सिद्धू के साथ नाराज नेताओं को मनाने में जुटी है, वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचे हैं। यह मुलाकात शाह के घर पर हो रही है। जहां जेपी नड्‌डा के भी मौजूद होने की खबर है। कैप्टन मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने किसी राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात से इनकार किया था। फिर भी अब वह शाह से मिलने गए हैं। चर्चा है कि अमरिंदर को भाजपा राज्यसभा के रास्ते सरकार में भी ला सकती है और उन्हें कृषि मंत्री बनाया जा सकता है।

श्री सिंह ने भाजपा में शामिल होने के बारे में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया था – लेकिन इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते समय विकल्प तलाशने की बात कही थी।

Back to top button