Close
भारत

UP Election 2022 : बदली-बदली नजर आईं मायावती

लखनऊ – प्रयागराज मंडल की 22 सीटों के लिए मतदाताओं को संबोधित करने आईं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का अंदाज सोमवार को कुछ बदला नजर आया। उन्होंने दूसरे दलों पर आक्रामक रुख अपनाने की बजाय हर वर्ग के जख्मों पर मरहम रखने की कोशिश की। अबकी बार मायावती का खास जोर युवाओं पर रहा। करीब 30 मिनट के भाषण में बसपा सुप्रीमों ने पांच बार से अधिक रोजगार की बात की।

उन्होंने आरक्षण को लेकर युवाओं को डराया और समझाया, तो साथ में रोजगार देने के नाम पर नौजवानों को साधा और रोजगार का वादा किया। दूसरे दलों के बेरोजगारी भत्तों पर तंज कर उन्होंने युवाओं की तालियां बटोरीं। कहा, भत्ते से काम नहीं चलेगा। हम सबको रोजगार देंगे। मायावती ने युवाओं के सपने साकार करने का वादा किया तो जोश भरी तालियां गूंज उठीं।

मायावती ने अपने भाषण में कोरोना का दंश याद दिलाकर युवाओं को भरोसा दिलाने की कोशिश की। कहा, गलत नीतियों से यूपी के युवा पलायन करने को मजबूर होते हैं। बसपा उनकी परेशानियां समझती है। मायावती ने नौ जनवरी को लखनऊ की अपनी बैठक की याद दिलाई। कहा, हमारी जीत सेक्टर, विधानसभा और बूथ कमेटी से होगी। युवाओं की मेहनत रंग लाएगी। सूबे में अपराध के मुद्दे को भी मायावती ने छुआ। कहा हमारी सरकार में गुंडे माफिया जेल में थे।

मायावती ने दलितों, पिछड़ों के साथ ब्राह्मणों और मुस्लिमों को साधा। कहा भाजपा अपर कास्ट पार्टी कहलाती है लेकिन इसमें ब्राह्मणों को उपेक्षित किया गया। ब्राह्मण बसपा में ही सम्मान पाता है। हमारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन इसकी मिसाल है। कहा सपा और भाजपा दंगे-फसाद वाली पार्टी है। दबे कुचलों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान बसपा सरकार में ही मिलता है।

Back to top button