x
खेल

IPL 2021 : धोनी की टीम CSK को लगा बड़ा झटका, इस बड़े खिलाड़ी ने अपना नाम लिया वापस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

चेन्नई – इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। इस टूर्नामेंट से पहले धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने बायो-बबल की थकान का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है।

उनके मुताबिक, बायो बबल में रहना क्रिकेटर्स के लिए आसान नहीं रहा है। एक सीरीज से दूसरी सीरीज में बिना ब्रेक के जाने से खिलाड़ी मानसिक व शारीरिक रूप से काफी थका हुआ महसूस करते हैं। इसलिए उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। हेजलवुड से पहले कई ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपना नाम वापस लिया है। इससे पहले ऑलराउंडर मिचेल मार्श और जोश फिलिप भी अपना नाम वापस ले चुके हैं। मार्श के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने जेसन रॉय को अपने साथ जोड़ा।

जोश हेजलवुड ने बताया है कि 10 लंबे महीने बबल में गुजारे और समय-समय पर पृथकवास भी हुआ। इसलिए मैंने क्रिकेट से आराम लेने का फैसला किया ताकि अगले दो महीने घर में परिवार के साथ समय बिताऊं। हमें आगे काफी क्रिकेट खेलनी है। वेस्‍टइंडीज का दौरा लंबा होना है। इसके बाद बांग्‍लादेश भी जाना पड़ सकता है। फिर टी20 विश्‍व कप और एशेज है। तो अगले 12 महीने ऑस्‍ट्रेलिया के साथ रहना है।

बता दें कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने जोश हेजलवुड को 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। पिछले सीजन में वह लगातार प्‍लेइंग इलेवन में नजर नहीं आए थे, लेकिन 2021 नीलामी के लिए एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली सीएसके ने हेजलवुड को रिटेन किया था।

Back to top button