x
आईपीएल 2022खेल

CSK को चैंपियन बनाकर बोले धोनी- खिताब की असली हकदार KKR, अगला सीजन खेलेंगे या नहीं इस पर भी किया बड़ा इशारा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – धोनी ने CSK को चौथी बार चैंपियन बनाया लेकिन मैच के बाद जब उनसे टीम और उसकी उपलब्धियों पर सवाल हुआ तो उन्होंने खुद से पहले अपने विरोधी KKR की बात की. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की ताकत का बखान किया. KKR के कोच और सपोर्ट स्टाफ के जज्बे की बात की, उन्हें सलाम किया.

CSK के कप्तान ने बताया कि KKR ने जिस तरह से टूर्नामेंट में वापसी की है, उस लिहाज से वो IPL जीतने के असली हकदार हैं. आसान नहीं होता कि शुरुआती 7 मैच में सिर्फ 2 जीत के साथ फाइनल तक का सफर तय करना. लेकिन, कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऐसा करके दिखाया. उनके लिए उन्हें मिला ब्रेक बड़े काम का रहा. मैं कोलकाता की टीम की जितनी तारीफ करूं कम है. इसका श्रेय पूरी टीम, कोच और सपोर्ट स्टाफ सभी को जाता है.

IPL 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया. ये लीग में CSK की चौथी खिताबी जीत रही. वहीं KKR की टीम हार के साथ अपने तीसरे IPL खिताब से चूक गई. मुकाबले में पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 192 रन बनाए थे. CSK की ओर से फाफ डुप्लेसी ने 86 रन की शानदार पारी खेली. इनके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाए. मॉर्गन की कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 193 रन का लक्ष्य था. इस लक्ष्य को पीछा करते हुए उसके ओपनरों ने शुरुआत तो धमाकेदार की पर बाद के बल्लेबाज उस आगाज को बरकरार नहीं रख सके. नतीजा ये हुआ कि टीम को 27 रन से हार का सामना करना पड़ा.

CSK को चौथी बार चैंपियन बनाने के बाद धोनी IPL जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान भी बने हैं. ऐसे में अब सबके जहन में ये सवाल है कि क्या 40 की उम्र पार कर चुके धोनी IPL का अगला सीजन खेलेंगे? धोनी (Dhoni) ने फैंस से जुड़े इस सवाल को लेकर बड़ा इशारा किया है. दुबई में फाइनल मुकाबला KKR के खिलाफ 27 रन से जीतने के बाद धोनी ने जो कहा उसके तार सीधे सीधे उनके फैंस से जुड़ते हैं. पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में एमएस धोनी के जो आखिरी शब्द रहे, वो कुछ ऐसे थे, जिन्हें उनके फैंस सुनना चाहते थे. हालांकि, धोनी के ऐसा कहने से तस्वीर साफ बेशक नहीं होती पर अगले सीजन में उनके खेलने और नहीं खेलने एक बड़ा इशारा जरूर मिलता है.

दरअसल, हुआ ये कि CSK के चौथा IPL खिताब जीत लेने के बाद प्रजेन्टर हर्षा भोगले ने एमएस धोनी के उस बड़े सवाल का जवाब देने के लिए पुश किया, जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता था. भोगले ने धोनी से बातों ही बातों में कहा- “धोनी, आप जो विरासत छोड़कर जा रहे हैं उस पर सभी को गर्व होगा? ” इस पर धोनी ने मुस्कुराते हुए कहा- “मैं अभी अपनी कोई भी विरासत छोड़कर नहीं जा रहा. ”

Back to top button