x
खेलट्रेंडिंग

IND vs WI 2nd ODI : इस खिलाड़ी को रोहित ने लगा दी जोर की डाट, वीडियो हो गया वायरल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आजकल क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की आवाजें स्टंप माइक में बहुत सफाई से कैद होती हैं। मौजूदा भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में ये आवाजें और भी तेज व साफ फैंस के कानों तक पहुंच रही हैं। आमतौर पर देखा जाता था कि सिर्फ विकेटकीपर या फिर स्टंप के करीब खड़े बल्लेबाज की आवाज ही साफ-साफ स्टंप माइक के जरिए सुनाई देती थी, लेकिन अब तो कुछ दूर पर खड़े अन्य खिलाड़ियों व फील्डर्स की आवाज भी साफ-साफ सुनने को मिल रही है।

जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग लगा रहे थे तभी वो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के आराम से भागकर फील्डिंग पोजीशन पर जाने से नाराज हो गए। रोहित शर्मा ने इसके बाद जो कुछ कहा वो स्टंप माइक में कैद हो गया और बाद में वीडियो भी वायरल हो गया। रोहित उस समय चहल से कहते सुनाई देते हैं कि, “क्या हुआ तेरे को? भाग क्यों नहीं रहा है ठीक से? चल उधर भाग।”

दूसरे वनडे में जब वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी और मैच अंतिम ओवरों में था तभी कैरेबियाई खिलाड़ी ओडियन स्मिथ ने कुछ करारे शॉट्स लगाकर मैच को दिलचस्प बनाने की कोशिश की। जीत की तरफ बढ़ रही भारतीय टीम के खिलाड़ी इस नजारे को देखकर एक बार फिर पूरी तरह एक्टिव हो गए। कप्तान रोहित शर्मा भी सतर्क होकर खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश देने लगे।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 238 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन भारतीय गेंदबाजों, खासतौर पर प्रसिद्ध कृष्णा (4/12) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 46 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट कर दिया और मैच 44 रन से जीतते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की।

Back to top button