x
खेल

U19 World Cup 2024: 9वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पंहुचा भारत,क्या इस बार बनेगा 6वां खिताब का रिकॉर्ड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल परिस्थिति में निकलकर भारतीय अंडर-19 टीम ने जीत हासिल की। 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय टीम ने 32 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। लेकिन कप्तान उदय सहारन और सचिन धास ने 171 रनों की साझेदारी बनाकर टीम की जीत पक्की कर दी। भारतीय अंडर-19 टीम 9वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। यह अंडर-19 वर्ल्ड का 15वां संस्करण है।

लगातार 9वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पंहुचा भारत

आत्मविश्वास से भरी अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम 9वीं बार फाइनल खेलने जा रही है। अगर टीम इंडिया U19 World Cup का फाइनल जीतती है, तो ये जीत भारत की 6वीं जीत होगी। यानी कि इससे पहले भारत ने 5 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। इससे पहले भी भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया था।

फाइनल में भारत का रिकॉर्ड

भारतीय अंडर-19 टीम 2000 में पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। तब मोहम्मद कैफ की कप्तानी में टीम ने श्रीलंका पर जीत हासिल कर टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। लेकिन फिर 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार मिली। 2008 में विराट की कप्तानी में भारत विजेता बना तो 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में टीम खिताब जीतने में सफल रही। 2016 से भारत लगातार फाइनल में पहुंच रहा है। अभी तक टीम 5 बार फाइनल जीती है जबकि 3 बार हार मिली।

U19 World Cup का फाइनल टूर्नामेंट 11 फरवरी 2024 को खेला जाएगा

भारतीय टीम ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह बनाते हुए अपने फैन्स को ये उम्मीद दिला दी है कि 6वीं बार भी भारतीय टीम ट्रॉफी अपने नाम करेगी। भारत ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम को 2 विकेट से हराया था। सेमीफाइनल में भारतीय टीम के कैप्टन उदय सहारन ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 244 रन स्कोर किया। भारतीय टीम ने इसके जवाब में 48.5 ओवर में 8 विकेट पर 248 रन बनाकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। U19 World Cup का फाइनल टूर्नामेंट 11 फरवरी 2024 को खेला जाएगा।

पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

इस बार फाइनल में टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया की चुनौती रहेगी। इन दोनों टीमों के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों का टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन रहा है। दोनों को अभी तक हार नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप को 3 जबकि पाकिस्तान दो बार अपने नाम कर चुका है।

कैसा रहा अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट का इतिहास?

U19 World Cup में हमेशा से भारतीय टीम का दबदबा रहा है। पहले भी जिस प्रकार 5 बार टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया है उसकी पूरी लिस्ट यहाँ पर दिखाई गई है जिसमे आप देख सकते है

सेमीफाइनल 2024 पर एक नजर

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 245 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके लिए सचिन धास ने 95 बॉल में 96 रन बनाएं। उन्होंने 11 चौके, एक छक्का लगाया। उनका साथ देते हुए सहारन ने भी 124 गेंद में 81 रन बनाए। उन्होंने छह चौके लगाए।
टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर किया राज लिम्बानी ने, लिम्बानी ने चार गेंद में नाबाद 13 बनाए। उन्होंने अपने शानदार चौकों से भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका ने 23 वाइड सहित 27 एक्स्ट्रा रन देकर भारत की राह आसान की।

क्या भारत-पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल

भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद इस ICC मंच में भारत-पाकिस्तान फाइनल की उम्मीदें बढ़ गई हैं, हालांकि उसके लिए 8 फरवरी को पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से जीतना होगा।

इस टूर्नामेंट में ऐसा रहा है भारतीय टीम का सफर…

बांग्लादेश के बाद भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को हराया. आयरिश टीम को 201 रनों से शिकस्त दी. इसके बाद टीम इंडिया के सामने अमेरिका की चुनौती थी, लेकिन अमेरिकी टीम उदय सहारन की अगुवाई वाली टीम के सामने टिक नहीं सकी. भारतीय टीम ने अपने चौथे मैच में न्यूजीलैंड को हराया. भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को 214 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. कीवी टीम के बाद भारत ने नेपाल को आसानी से हरा दिया. भारत के खिलाफ नेपाल को 132 रनों से हार मिली.

साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया…

वहीं, अब भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हरा दिया है. इस तरह टीम इंडिया को लगातार 6ठी जीत मिली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 फरवरी को खेला जाएगा. भारत-साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 244 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 245 रनों का टारगेट था. टीम इंडिया ने सचिन दास और उदय सहारन की शानदार पारियों की बदौलत शुरूआती झटकों से उबरते हुए 48.5 ओवर में 8 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह भारतीय टीम लगातार पांचवीं बार अंडर19 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही.

क्या इस बार बनेगा 6वां खिताब का रिकॉर्ड

वैसे तो भारत में क्रिकेट हुनरमंदों की कमी नहीं है। अंडर-19 में अपनी खेल प्रतिभा दिखा रहे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं। अपनी काबिलियत दिखाते हुए टीम इंडिया U19 World Cup के फाइनल में पहुंच चुकी है। भारतीय फैन्स को ये उम्मीद है कि 6वीं बार भी भारतीय टीम ही फाइनल में जीत का परचम लहराएगी।

Back to top button