Close
खेल

World Cup 2023 : IND Vs PAK महामुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव की Insta Story ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

नई दिल्लीः कल 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद में हाईवोल्टेज मुकाबला होना है. भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (कल) को होने वाले मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस के साथ-साथ क्रिकेटर्स भी बहुत जोश में हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से यह बताया है, जो काफी वायरल हो रहा है। भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक पारी के लिए जाने जाते हैं। सूर्या के रैंप शॉट देख विपक्षी टीम के बॉलर्स के पसीने छूट जाते हैं। उनके छक्के ठोकने वाले वीडियोज सोशल मीडिया पर देखते ही देखते छा जाते हैं। न सिर्फ उनके वीडियो, बल्कि वे खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच होने जा रहे हाई प्रोफाइल मुकाबले से पहले सूर्या की एक इंस्टा स्टोरी ने महफिल लूट ली है।

सूर्यकुमार यादव की Insta Story

कल 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद में हाईवोल्टेज मुकाबला होना है. इस महामुकाबले को देखने के लिए फैंस दुनियाभर से जुटने लगे हैं. हर कोई इस कड़ाकेदार मुकाबले का गवाह बनना चाहता है, लेकिन टिकट नहीं मिलने की वजह से उसे यह मैच घर से ही देखना पड़ेगा. इसी बीच सूर्यकुमार यादव की इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो रही है. सूर्या भी अपने करीबियों और फैंस की ओर से टिकट के लिए लगातार आ रहे अनुरोध की वजह से परेशान हो गए. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिख दिया कि भाई लोग घर पे AC में बैठ के मैच देखो. जिसके बाद उनकी इंस्टा स्टोरी वायरल हो रही है.

सूर्या ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, “भाई लोग घर पे अच्छे अच्छे TV हैं सबके, एन्जॉय करो और AC में बैठ के मैच देखो. प्लीज अब और टिकट मत मांगो.

ईगल गैंग के मेंबर बने दिखे सूर्यकुमार यादव

दरअसल, सूर्या ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह जैकेट पहने एक ‘गैंग मेंबर’ के रूप में नजर आ रहे हैं। सूर्या ने इस फोटो को शेयर कर ‘जोश’ फिल्म का गाना शेयर किया। जिसके बोल हैं- ‘हम भी हैं जोश में, बातें कर होश में, यूं न आंखें दिखा’, सूर्या ने इस वीडियो के साथ ‘ईगल गैंग’ लिखते हुए हंसने वाली इमोजी शेयर की। इसे देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि हो सकता है मुंबई इंडियंस में पूर्व के दिनों में उन्होंने अपने किसी ग्रुप का नाम ‘ईगल गैंग’ रखा हो।

Insta Story ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

भारत-पाकिस्तान के बीच होने जा रहे इस मुकाबले से पहले सूर्या की इस इंस्टा स्टोरी ने फैंस के बीच माहौल बना दिया है। कुछ फैंस कयास लगा रहे हैं कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मौका दिया जा सकता है या फिर वे पाकिस्तान की टीम के लिए मैसेज देना चाहते हैं कि इस मुकाबले में भारतीय टीम से बचके रहना। बहरहाल, वजह चाहे जो हो, पाकिस्तान की टीम को अहमदाबाद में वाकई बचके रहना होगा क्योंकि टीम के लगभग सभी खिलाड़ी यहां पहली बार खेलेंगे। हाई प्रोफाइल मुकाबले के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच गई हैं। खचाखच भरे स्टेडियम में इस मैच का रोमांच देखने लायक होगा।

Back to top button