x
टेक्नोलॉजी

Apple iPhone 15 की price भारत में है इतनी  ,जानें हर मॉडल की कीमत से लेकर प्रीबुकिंग और सेल डेट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः एपल की नई iPhone 15 Series को लॉन्च कर दिया गया है लेकिन अलग-अलग मार्केट्स में इस नई सीरीज की कीमत काफी अलग-अलग है. हम आज आपको एक ऐसी चौंका देने वाली बात बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आपके भी पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी.

​Apple की तरफ से काफी इंतजार के बाद आखिरकार iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत 4 मॉडल को लॉन्च किया गया है। इसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस बेस मॉडल है, जिसने स्पेसिफिकेशन्स एक समान है। जबकि प्रो वेरिएंट के फीचर्स लगभग समान है। लेकिन प्राइसिंग अलग है। आइए इन सभी की इंडियन प्राइसिंग, प्री बुकिंग और सेल डेल के बारे में जानते हैं।

The price of Apple iPhone 15 in India is this much, know the price of each model, prebooking and sale date.

एपल ने 12 सितंबर यानी कल रात हुए अपने मेगा इवेंट (Apple Wonderlust Event 2023) में नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 Series) को पेश कर दिया है। नई सीरीज में एपल ने चार नए आईफोन मॉडल पेश किए हैं। इसके साथ ही सीरीज के सभी मॉडल की कीमत भी जारी कर दी गई है। iPhone 15 Series की कीमत भारत में 79900 से शुरू होती है।

या आप जानते हैं आप ब्रांड न्यू आईफोन मॉडल को कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे। दरअसल, कई ऐसे देश हैं, जहां भारत से कम कीमत पर आईफोन मॉडल की खरीदारी की जा सकती है।आप भी अगर iPhone 15 Series को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये जानकर काफी शॉक लगेगा कि भारत में आईफोन 15 सीरीज की कीमत अन्य देशों की तुलना में काफी ज्यादा है.

सबसे पहले बात करते हैं आईफोन 15 के बारे में, आप लोगों को ये जानकार काफी शॉक लगेगा कि कुछ ऐसे देश हैं जहां आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स भारत से भी सस्ते में आप लोगों को मिल जाएंगे.नीचे दी गई लिस्ट में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि यूएस, दुबई, हॉन्ग-कॉन्ग, सिंगापुर, थाईलैंड, जापान, कनाडा जैसे देशों में आईफोन 15 सीरीज की कीमत भारत की तुलना में काफी कम है.

भारत में 79,900 से शुरू होकर 1,99,900 रुपये तक जाती है। iPhone 15 और iPhone 15 Plus को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। वहीं दूसरी ओर, iPhone 15 Pro को चार स्टोरेज वेरिएंट के साथ खरीद सकते हैं। iPhone 15 Pro Max को तीन स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

कलर ऑप्शन – ब्लू, पिंक येलो, ग्रीन, ब्लैक

• iPhone 15

– 128GB: ₹79,900

– 256GB: ₹89,900

– 512GB: ₹1,09,900

• iPhone 15 Plus

– 128GB: ₹89,900

– 256GB: ₹99,900

– 512GB: ₹1,19,900

• iPhone 15 Pro

– 128GB: ₹1,34,900

– 256GB: ₹1,44,900

– 512GB: ₹1,64,900

– 1TB: ₹1,84,900

• iPhone 15 Pro Max

– 256GB: ₹1,59,900

– 512GB: ₹1,79,900

– 1TB: ₹1,99,900

आपको आईफोन 15 सबसे सस्ता यूएस में मिलेगा, भारत की तुलना यूएस में आईफोन 15 की कीमत 13,692 रुपये कम है. वहीं, आईफोन 15 प्लस भी यूएस में ही सबसे कम कीमत में बेचा जा रहा है, भारत की तुलना में यूएस में ये मॉडल 15 हचजार 405 रुपये सस्ता पड़ेगा.

आईफोन 15 प्रो की बात करें तो यूएस में आईफोन 15 प्रो केवल 82 हजार 781 रुपये में मिल रहा तो वहीं भारत में इस डिवाइस की कीमत 1 लाख 34 हजार 900 रुपये है, इसका मतलब यूएस में ये मॉडल 52 हजार 119 रुपये सस्ता मिलेगा.आईफोन 15 प्रो मैक्स की यूएस में कीमत 99 हजार 354 रुपये है तो वहीं भारतीय बाजार में ये मॉडल 1 लाख 59 हजार 900 रुपये में बेचा जाएगा. इसका मतलब भारत की तुलना में यूएस में ये फोन आपको 60 हजार 546 रुपये सस्ता मिल जाएगा.आईफोन की कीमत के मामले में भारत तुर्की और ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा सबसे महंगा देश है। यानी बहुत-से ऐसे देश हैं, जहां से आप आईफोन सस्ता खरीद सकते हैं।

iPhone 14 की ही बात करें तो अमेरिका, जापान, हांगकांग और साउथ कोरिया जैसे देशों में आईफोन भारत से कम कीमत पर बिकता है। iPhone 15 Series की बात करें तो यूएई और थाईलैंड में नए आईफोन मॉडल को कम खर्च में पा सकते हैं।फोन का प्री-ऑर्डर शुरू 15 सितंबर की शाम 5.30 बजे शूरू हो जाएगा। जबकि बिक्री 22 सितंबर से होगी। फोन को 12,483 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Back to top button