x
टेक्नोलॉजी

KTM 390 Adventure के 2023 एडिशन की बुकिंग शुरू -कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय बाजार में अपनी 390 एडवेंचर (390 Adventure) के अपडेटेड वर्जन को यानी कि 2023 एडिशन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 3.60 लाख रुपए रखी है. ये कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत है. बता दें कि इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और बहुत जल्द इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी. KTM 390 Adventure के इस अपडेटेड वर्जन में कई अपडेट किए गए हैं. इससे ये बाइक और भी ज्यादा खास और शानदार दिखती है. कंपनी ने 2023 वर्जन में कुछ नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जोड़ा है.

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सुमीत नारंग ने कहा कि ऑन-ऑफ रोड सेगमेंट, एडवेंचर ओरिएंटेड बाइक की डिमांड भारत में बढ़ रही है. कंपनी ने अपनी केटीएम प्रो-एक्सपी एडवेंचर प्रॉपर्टीज में ग्राहकों की भागीदारी में 60 फीसदी की बढ़ोतरी देखी है. उन्होंने आगे कहा कि अब हम KTM 390 Adventure को पूरी तरह से एडजस्टेबल सस्पेंशन और स्पोक व्हील जैसे पॉपुलर फीचर्स के साथ लॉन्च कर रहे हैं. ये दोनों फीचर्स हमारी मोटरसाइकिल को और भी बढ़िया बनाते हैं.

कंपनी ने इस बाइक में 373 सीसी, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 43.5 पीएस का पावर जनरेट करता है. वहीं ये इंजन 37 nM का पीक टॉर्क भी जनरेट करता है. ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में 390 Adventure और 390 Adventure X वेरिएंट्स रहेंगे.

Back to top button