Close
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

Xiaomi के 5G स्मार्टफोन पर पाएं 7 हज़ार रुपये तक की छूट

नई दिल्ली – अमेजन इंडिया पर फैब फोन्स फेस्ट की शुरुआत हो गई है। 28 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में आप शाओमी के पॉप्युलर 5G स्मार्टफोन Xiaomi 11 Lite NE 5G को बंपर छूट और ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। सेल में यह फोन 5 हजार रुपये सस्ता हो गया है। डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 31,999 रुपये से घटकर 26,999 रुपये हो गई है। यह ऑफर फोन के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए है।

11 Lite 5G NE फीचर
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का टेली-मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4250mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अगर आप इस फोन को खरीदते वक्च SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 2 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा अगर आपके ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो 2 हजार रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा हो सकता है। सेल और बैंक ऑफर को मिलाकर आप यह फोन 7 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

Back to top button