x
टेक्नोलॉजी

लॉन्च हुई Yamaha की धांसू बाइक Aerox 155 स्कूटर -जानें कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अपने स्पोर्ट्स स्कूटर 2023 AEROX 155 को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत 1.43 लाख रुपए तय की गई है. ये नया स्कूटर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (Traction Control System) भी एक फीचर के तौर पर दिया है. कंपनी ने इस स्पोर्ट्स स्कूटर में 155सीसी का इंजन भी दिया है. कंपनी ने इंजन में E20 फ्यूल कंप्लायेंट दिया हुआ है. इसके अलावा स्कूटर में ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD-II) सिस्टम भी दिया गया है. कंपनी ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है.

यामाहा का नया स्कूटर नई कलर स्कीम के साथ आया है. Aerox 155 के नए मॉडल में चार कलर वेरिएंट मिलेंगे. इसमें मैटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मिलियन और मैटेलिक सिल्वर (न्यू) कलर शामिल हैं. इसका मुकाबला Aprilia SXR 160 से होगा. टू-व्हीलर कंपनी ने MotoGP एडिशन को बंद कर दिया है.

परफार्मेंस की बात करें तो 2023 Aerox 155 में 155cc सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन की पावर दी गई है. इंडिया में नए एमिशन नियम लागू हो गए हैं. इसलिए इंजन को OBD-2 कॉम्प्लीयंट बनाया गया है. ये स्कूटर CVT के साथ आता है और इसमें यामाहा की VVA टेक्नोलॉजी भी मिलेगी.

ये बाइक 3 कलर वेरिएंट में मिलता है. इसमें आपको मैटालिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू और ग्रे बर्मिलियन जैसे शामिल है. हालांकि कंपनी ने स्कूटर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. यही इंजन R15 में दिया गया है. इस बाइक का इंजन 8000 rpm पर 14.8 bhp की पावर और 6500 rpm पर 13.9 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Back to top button