Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Naagin 6 : धमाकेदार ट्विस्ट के साथ होगी नागिन शो की वापसी-देखे प्रोमो

मुंबई – एकता कपूर (Ekta Kapoor) की नागिन इस बार बड़े ही अलग अंदाज में नजर आने वाली है. नागिन 6 (Naagin 6 NEW PROMO) का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें नागिन की धमाकेदार एंट्री होते दिखाई जा रही है. हर बार अपना पुराना बदला लेने की सोच रखने वाली नागिन इस बार अपने देश को बचाने की कोशिशों में लगी नजर आएगी. जी हां, इस बार शो का पूरा कॉन्सेप्ट ही बदला हुआ है. नागिन के नए टीजर में दिखागा गया है कि भविष्यवाणी की जाती है कि साल 2020 में एक अटैक होगा जो कि पूरी दुनिया को बदल देगा. तभी टीजर में बताया जाता है कि पड़ोसी देश एक वायरस को हथियार बनाकर हर तरफ महामारी फैला देगा. तभी एक सवाल उठता है कि कौन करेगा इससे हमारी रक्षा?

नागिन शो का ये टीजर देख फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट कर कह रहे हैं- बढ़िया कॉन्सेप्ट है, तो किसी ने कहा- वाह क्या दिमाग लगाया है. तो कोई बोला- अब चाइना की खैर नहीं. बता दें, इसके अलावा फैंस ये भी सवाल करते दिख रहे हैं कि इस बार की नागिन कौन होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार एकता के नागिन शो पर रूबिना दिलैक एंट्री मार सकती हैं.

हालांकि अभी तक खबर कन्फर्म नहीं है कि शो में इस बार कौन सी टीवी स्टार नागिन बनी नजर आएंगी. कई लोग तो निया शर्मा को लेकर ही कह रहे हैं कि इस बार भी वही नागिन के अवतार में दिख सकती हैं. हालांकि ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि नागिन 6 में कौन सी टीवी एक्ट्रेस नागिन का रूप लेगी. इस टीजर को देख कर फैंस ये भी कह रहे हैं कि नागिन की परछाई जो दिखाई दे रही है वह रूबिना जैसी वाइब्स दे रही है. ऐसे में फैंस को रूबिना के शो में आने का इंतजार है.

Back to top button