Close
भारत

Odisha Train Accident : ओडिशा रेल हादसे की जांच में एक स्टाफ के फरार होने की खबर

नई दिल्ली – बहानगा बाजार स्टेशन का एक स्टाफ जांच के दौरान अपने परिवार समेत फरार है। अब इसे लेकर रेलवे की तरफ से बयान जारी किया गया है। रेलवे ने कहा है कि कोई स्टाफ फरार नहीं है और ये खबर गलत है। दक्षिण पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि बाहनगा बाजार स्टेशन का एक स्टाफ लापता है लेकिन यह खबर गलत है। पूरा स्टाफ मौजूद है और जांच में सहयोग कर रहा है।

ट्रेन दुर्घटना की जांच जारी है. इस हादसे के मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 292 हो गई है. साथ ही हादसे में घायल हुए सैकड़ों लोगों का इलाज चल रहा है. इस बीच मामले की जांच में शामिल रेलवे (Indian Railway) कर्मचारियों के फरार होने की खबरों पर रेलवे ने बयान दिया है।

ओडिशा के बालासोर में बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास बीती 2 जून को ये हादसा हुआ था। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार तीन ट्रेन से जुड़ी इस दुर्घटना में 287 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और पांच अन्य ने अस्पतालों में दम तोड़ दिया है जबकि 1,208 लोग घायल हुए थे।सोरो सेक्शन के सिग्नल इंजीनियर आमिर खान अपने परिवार समेत फरार हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया कि सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची थी तो सिग्नल इंजीनियर का घर बंद था, जिसे सीबीआई द्वारा सील कर दिया गया। अब रेलवे ने इन खबरों को खारिज कर दिया है और कहा है कि सभी स्टाफ जांच में सहयोग कर रहा है और स्टाफ के फरार होने वाली खबर गलत है।

Back to top button