Close
टेक्नोलॉजी

8GB RAM वाला Realme GT Neo 3T लॉन्च होगा इस दिन,जाने कीमत

नई दिल्ली – रियलनी ने ट्विटर के ज़रिए फोन के ग्लोबल लॉन्च को कंफर्म कर दिया है, और बताया है कि ये फोन 7 जून 2022 को लॉन्च होगा. ट्विटर पोस्टर से ये बात कंफर्म हो गई है कि Realme GT Neo 3T में लेफ्ट ओर एक होल-पंच कैमरा कटआउट होगा, जैसा कि Realme GT Neo 3 पर सेंटर में है.

MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले Realme GT Neo 3T मॉडल नंबर RMX3371 के साथ गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस पर देखा गया था. लिस्टिंग से कंफर्म हुआ है कि GT Neo 3T स्नैपड्रैगन 870 मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस होगा. फोन Android 12 के साथ प्री-लोडेड भी आएगा.चिप के अलावा, GT Neo 3T में डिफ़ॉल्ट रूप से 8GB RAM होगी, हालांकि डिवाइस को 12GB कॉन्फ़िगरेशन में भी पेश किया जा सकता है. Realme GT Neo 3T के अन्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होना बाकी है.

रियलमी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन रियमली जीटी निओ 3 (Realme GT Neo 3) का एक नया वेरिएंट रियलमी जीटी नियो 3 नरुतो एडिशन (Realme GT Neo 3 Naruto Edition) लॉन्च किया है. इस फोन को बहुत लिमिटेड संख्या में बाजार में उतारा गया है. कंपनी ने नए फोन के केवल 5 हजार हैंडसेट की बिक्री का टारगेट तय किया है.

रियलमी जीटी नियो 3 नरुतो एडिशन को सिर्फ चीन के बाजार में ही उतारा गया है. ये फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में आया है. इसकी कीमत 3099 युआन यानी लगभग 35,700 रुपये है. इसे सेल के लिए 31 मई से उपलब्ध कराया जाएगा.

Back to top button