Close
खेलट्रेंडिंग

हार्दिक पांड्या की सिक्स पर दिनेश कार्तिक का दिलकश अंदाज -वीडियो

नई दिल्ली – भारत के जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने गेंदबाजी में 3 विकेट लेने के साथ 17 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं आखिरी ओवर में विनिंग सिक्स भी लगाया। जब हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई तो दूसरे छोर पर खड़े दिनेश कार्तिक ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी का दिल जीत लिया। बता दें, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने

भारत के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा था।

मोहम्मद नवाज पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में रविंद्र जडेजा 35 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने एक रन लेकर स्ट्राइक हार्दिक पांड्या को सौंप दी। हार्दिक ने नवाज की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से फ्लैट छक्का लगाया और टीम को जीत दिलाई।

विनिंग सिक्स के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े दिनेश कार्तिक ने हार्दिक की शानदार बल्लेबाजी के सम्मान में अपना सिर झुकाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। विनिंग सिक्स से पहले हार्दिक ने जब तीसरी गेंद डॉट की थी तो उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कार्तिक से भरोसा रखने को कहा था और अगली ही गेंद पर जब उन्होंने मैच खत्म किया तो कार्तिक भी हैरान रह गए थे।

Back to top button