Close
बिजनेस

SBI खाताधारकों के लिए बदले नियम, चार बार कैश निकासी के बाद लगेगा चार्ज

नई दिल्ली – सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक SBI अब बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट होल्डर से एक महीने में चार मुफ्त लेनदेन से अधिक नकद निकासी पर शुल्क लेगा। इन ग्राहकों से एक साल में 10 पन्ने के बाद चेक बुक के लिए भी शुल्क लिया जाएगा। BSBD अकाउंट के लिए सर्विस चार्ज में हुए बदलाव के तहत बैंक एक जुलाई से इन कामों के लिए 15-75 रुपए का चार्ज वसूलेगा।

बीएसबीडी खाताधारकों के लिए गैर-वित्तीय लेनदेन और हस्तांतरण लेनदेन शाखाओं, एटीएम, सीडीएम (नकद वितरण मशीन) पर मुफ्त होंगे। एसबीआई ने कहा कि वह ब्रांच, SBI ATM या अन्य बैंक के एटीएम से चार मुफ्त नकद निकासी से अधिक लेनदेन के लिए प्रति नकद निकासी पर 15 रुपये शुल्क लेगा और इस पर जीएसटी अतिरिक्त होगा।

चेकबुक के 10 पन्नों पर 40 रुपए और 25 पन्नों पर 75 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। इसके लिए जीएसटी अलग से जोड़ा जाएगा। एसबीआई ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को चेक बुक सेवाओं पर छूट दी गई है।

Back to top button