x
बिजनेस

बाजार की तेजी पर आज लगा ब्रेक,सेंसेक्स 72,700 और निफ्टी 22100 के लेवल के पास


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – शेयर बाजार की शुरुआत में बैंक और रियलटी सेक्टर की गिरावट के चलते बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. आज आईटी शेयरों की अच्छी तेजी से बाजार को थोड़ा सहारा मिल रहा है वर्ना बाजार की शुरुआत और ज्यादा गिरावट के साथ होती.

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सपाट खुले.सेंसेक्स 72700 और निफ्टी 22,100 के पास खुले.बाजार खुलने पर शुरुआत में निफ्टी में करीब 40 अंकों की गिरावट दिखी.वहीं सेंसेक्स में 94 अंकों की गिरावट देखने को मिली.बाजार में ऑटो, बैंकिंग समेत IT सेक्टर में बिकवाली दर्ज की जा रही.

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 13 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स का टॉप गेनर आज टीसीएस है और करीब डेढ़ फीसदी ऊपर है. टाइटन 0.70 फीसदी चढ़ा है जबकि तीसरे स्थान पर विप्रो 0.67 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.66 फीसदी और एचसीएल टेक 0.53 फीसदी ऊपर है. टॉप 5 में से 3 शेयर आईटी सेक्टर के हैं जो दिखा रहे हैं कि आज आईटी शेयरों का बोलबाला है.

लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ क्लोज हुआ। फाइनेंशियल और एनर्जी शेयरों में तेजी के बाद एनएसई का निफ्टी-50 इंडेक्स इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 281.52 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 72,708.16 पर बंद हुआ। इंट्राडे कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,881.93 के उच्च और 72,308.68 के निचले स्तर तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 81.55 अंक या 0.37प्रतिशत चढ़कर एक बार फिर 22 हजार के लेवल को पार करते हुए 22,122.25 अंक पर बंद हुआ था।बैंक निफ्टी में आज गिरावट बनी हुई है और इसके 12 में से 9 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इस समय बैंक निफ्टी 46500 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

Back to top button