Close
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

मायशा अय्यर ने ब्रालेट में दिखाया किलर लुक -फोटो

मुंबई – मीशा अय्यर ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।जिसमें वो रेगिस्तान की तपती दोपहरी में अपनी हॉटनेस दिखा रही हैं।तस्वीरों में मीशा रेड लहंगा पहने रेगिस्तान की रेत पर बैठकर पोज दे रही हैं। उनका ये लुक काफी गॉर्जियस लग रहा है।एक्ट्रेस ने अपना ये दिलकश लुक रेड दुपट्टे, खुले कर्ली बाल और ग्लॉसी मेकअप के साथ कंप्लीट किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Miesha⭐ (@mieshaiyer)

बिग बॉस फेम मायशा अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम पर

बिग बॉस फेम मायशा अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। मायशा का ये लुक देखते ही बन रहा है। इन लेटेस्ट तस्वीरों में मायशा अय्यर ब्रालेट में दिखाई दे रही हैं। बिग बॉस फेम मायशा का ये लुक देख फैंस पानी-पानी हो गए हैं। मायशा के हर एक तस्वीर पर लोग प्यार बरसा रहे हैं।इन फोटोज में मायशा अय्यर की अदाएंं हद से ज्यादा कातिलाना है। इन तस्वीरों को देखने के बाद कई लोग घायल हो गए हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि मायशा की हर अदा पर लोग फिदा हो गए हैं।

हुस्न की तारीफ

मीशा की एक-एक तस्वीर देखकर फैंस आहें भर रहे हैं और उनके हुस्न की तारीफ करते नहीं थक रहे.इस तस्वीर में अपने दुपट्टे से खेलती हुई मीशा काफी ज्यादा हसीन लग रही हैं और जमकर क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं. मीशा ने बिग बॉस के 15वें सीजन में हिस्सा लिया था. जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग में तगड़ा उछाल देखने को मिला था.खुले बालों में बिग बॉस फेम मायशा अय्यर और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। मायशा अय्यर की ये तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है।

Back to top button