Close
खेल

ध्रुव जुरेल का धोनी से मिलने का सपना,धोनी से मिलते ही कन्फ्यूज हुए ध्रुव जुरेल

नई दिल्ली – युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव चंद जुरैल (Dhruv Jurel) शुक्रवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के दौरान एक बार फिर से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिलना चाहते हैं। जुरैल 2021 में राजस्थान रायल्स के लिए आइपीएल में अपने पहले वर्ष के दौरान केवल एक बार धोनी से मिले हैं। लेकिन 23 वर्षीय ध्रुव फिर से धोनी से मिलकर उनसे ज्यादा से ज्यादा चीजें सीखना चाहता है।

पिछली बार मैं आईपीएल में मिले थे

राजकोट में भारत की पहली पारी में 46 रन बनाकर शानदार पदार्पण करने वाले जुरेल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने पहले वर्ष के दौरान केवल एक बार धेानी से मिले हैं.लेकिन यह 23 साल का विकेटकीपर फिर से धोनी से मिलकर उनसे ज्यादा से ज्यादा चीजें सीखना चाहता है.जुरेल ने कहा, ‘‘माही भाई से मिलना मेरा सपना है.पिछली बार मैं आईपीएल में उनसे मिला था लेकिन मैं भारतीय जर्सी में उनसे मिलना चाहता हूं। जब भी मैंने उनसे बात की है, मुझे कुछ चीजें सीखने को ही मिली हैं जिससे मुझे मेरे क्रिकेट में काफी मदद मिली.’’

उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले ध्रुव जुरेल

घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने कहा, ‘मैं धोनी को देखते ही बस चुपचाप खड़ा हो गया. मैं सोच रहा था कि क्या मैं सच में मेरे सामने धोनी खड़े हैं. यह 2021 की बात है, जो मेरा आईपीएल में भी पहला साल था. फिर मैं उनके पास गया. मैं उन्हें कभी भैया तो कभी सर कहकर बुला रहा था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं उनसे बोलूं क्या. फिर मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं एक फोटो ले सकता हूं. फिर हमने फोटो खींची.’

Back to top button