Close
मनोरंजन

Kundara Johny Death: फेमस एक्टर कुंद्रा जॉनी का हुआ निधन

मुंबई – मलयालम फिल्मों में निगेटिव किरदारों के लिए जाने जाने वाले फेमस एक्टर कुंद्रा जॉनी का मंगलवार को केरल के कोल्लम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 71 साल के थे. 1991 की फिल्म गॉडफादर में काम कर चुके अभिनेता के अंतिम संस्कार के बारे में अधिक जानकारी अभी आनी बाकी है।

एक्टर की हार्ट अटैक से हुई मौत

कुंद्रा जॉनी की हार्ट अटैक से हुई मौत पीटीआई की जानकारी के मुताबिक मलयालम एक्टर कुंद्रा जॉनी को गत 17 अक्टूबर 2023 (मंगलवार) शाम को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की खूब कोशिश की थी लेकिन वह लोग सफल नहीं हो सके। कुंद्रा जॉनी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कुंद्रा जॉनी काफी लंबे समय से मलायलम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। उन्होंने 500 से अधिक फिल्मों में काम किया था।

कुंदरा जॉनी ने निगेटिल रोल निभाकर बनाई थी पहचान

1979 में निथ्या वसंतम के साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करते हुए, कुंद्रा जॉनी ने मलयालम फिल्मों में निगेटिव रोल निभाकर अपनी पहचान बनाई थी। खासतौर पर ब्लॉकबस्टर ‘किरीदम’ और ‘चेनकोल’ में उनके किरदार की काफी तारीफ हुई थी। उन्होंने ‘वाज़कई चक्रम’ और ‘नदीगन’ जैसी तमिल फिल्में भी की थीं। मोहनलाल-अभिनीत ‘किरीदम’ में कुंदरा जॉनी के किरदार परमेश्वरन ने काफी क्रिटिकल प्रशंसा हासिल की. उनकी कुछ अन्य शानदार फिल्मों में ‘15 अगस्त’, ‘हैलो’, ‘अवन चंडीयुडे माकन’, ‘भार्गवचरितम मुन्नम खंडम’, ‘बलराम बनाम थरादास’, ‘भारत चंद्रन आईपीएस’, ‘दादा साहेब’, ‘क्राइम फाइल’, ‘थचिलेदाथ चुंदन’, ‘सामंथरम’, ‘वर्नाप्पकिट’, ‘सागरम साक्षी’ और ‘अनावल मोथिराम’

एक्टिंग करियर की शुरुआत

साल 1979 में की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत दिवंगत अभिनेता कुंद्रा जॉनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1979 में फिल्म ‘नित्य वसंतम’ से की थी। आपको बता दें कि कुंद्रा जॉनी मलयालम फिल्मों में अपने नेगेटिव किरदारों के लिए जाने जाते थे। वह काफी पॉपुलर एक्टर थे। मलयालम के साथ साथ उन्होंने तमिल भाषा में भी काफी फिल्में की थीं। कुंद्रा जॉनी ने ‘हैलो’, ‘अगस्त 15’, ‘क्राइम फाइल’, ‘दादा साहेब’ और ‘समांतरम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।

Back to top button