Close
लाइफस्टाइल

किस उम्र में बच्चा बन सकता है बाप,पिता बनने की सबसे सही उम्र

नई दिल्ली – न्‍यूजीलैंड के ऑकलैंड में एक 12 साल के बच्‍चे के पिता बनने का मामला भी सामने आया था. ये दर्जनों मामलों में दो ऐसे केस हैं, जिनमें बच्‍चे नाजुक उम्र में ही पिता बन गए. इन मामलों ने ये सवाल खड़ा कर दिया कि कोई बच्‍चा कम से कम कितनी उम्र में पिता बन सकता है. विज्ञान के मुताबिक, पुरुषों की बायोलॉजिकल क्‍लॉक इस मामले में किस तरह से काम करती है. वहीं, ये भी जानना जरूरी है कि पुरुषों की पिता बनने की सही उम्र कितनी होती है?

इस लिहाजा से आमतौर पर 11 से 14 साल की उम्र में ही लड़के पिता बनने में सक्षम हो जाते हैं. हालांकि, इससे पहले यानी यौवन शुरू होने तक लड़के किसी महिला को प्रेग्‍नेंट नहीं कर सकते हैं. ज्यादातर चिकित्सकों को मानना है कि ज्‍यादातर लड़कों में पिता बनने की क्षमता 14 साल की उम्र में आती है. वहीं, लड़कियां 13 साल की उम्र में मां बन सकती हैं. मेडिकल साइट मेडिसिन नेट में डॉक्टर मेलिसा कोनार्ड लिखती हैं कि ये उम्र लड़के और लड़कियों में जल्दी भी हो सकती है. लड़कों में ये उम्र 12 से 14 साल और लड़कियों में 10 से 12 साल भी हो सकती है.

ज्‍यादातर पुरुष यही सोचते हैं कि उनके लिए पिता बनने की उम्र कोई मायने नहीं रखती है. उनको लगता है कि बायोलॉजिकल क्‍लॉक बच्चे को जन्म देने वाली मां के लिए ही महत्वपूर्ण है. वहीं, डॉक्‍टर्स कहते हैं कि पुरुषों में उम्र के साथ शुक्राणु की संख्या और गुणवत्ता में कमी आती है. विशेषज्ञों का सुझाव है कि पुरुषों के लिए पिता बनने की सबसे सही उम्र 20 से 30 साल के बीच हाती है.

Back to top button