Close
मनोरंजन

फिल्म ‘बैजू बावरा’ में रणवीर सिंह आएंगे नजर

मुंबई – रणवीर ने संजय लीला भंसाली के साथ दो सुपरहिट फिल्मों ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ में काम किया है। इन दोनों मूवी में रणवीर के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आई थीं। साथ ही यह दोनों फिल्में आलोचनात्मक और व्यवसायिक दोनों तरह से हिट रही थीं। वहीं, अब एक्टर के फैंस को लेकर एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। संजय लीला भंसाली और रणवीर ने एक बार फिर हाथ मिला लिया है।

इस प्रोमो वीडियो को कई दिग्गज लोगों को भी दिखाया गया है ताकि फीडबैक लिया जा सके. कहा जा रहा है कि सबने ना सिर्फ फिर कंसेप्ट को काफी पसंद किया है बल्कि रणवीर के लुक्स की भी तारीफ की जा रही है. अब खबर है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की सफलता के हिसाब से इस फिल्म की लॉन्च डेट को डिसाइड किया जाएगा. माना जा रहा है अगस्त के पहले वीक में फिल्म लॉन्च की जा सकती है. डॉन-3 शूटिंग फ्लोर्स पर तब ही जाएगी जब एक बार रणवीर संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा की शूटिंग वाइंड अप कर लें. बैजू बावरा की शूटिंग हाल ही में रणवीर ने शुरू की थी।

संजय लीला भंसाली ने 6 जुलाई, 2023 को रणवीर सिंह के जन्मदिन पर उन्हें यह उपहार दिया। वहीं, एक्टर को जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा जाएगा। यह मूवी 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Back to top button