Close
मनोरंजन

Bawaal Teaser Out: फिल्म बवाल का टीजर हुआ रिलीज़

मुंबई – फिल्म ‘बवाल’ का टीजर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. इसे नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. यह वरुण और जाह्नवी की साथ में पहली फिल्म है. यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है.

टीजर उम्मीद से ज्यादा बेहतर लग रहा है। टीजर में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की लव स्टोरी दिखाई गई है.एक- दूसरे को डेट करने की बीच दोनों अलग हो जाते हैं। टीजर में सबसे ज्यादा ध्यान इसका आखिरी सीन खींच रहा है और यही बवाल का सबसे बड़ा सस्पेंस भी है, जो रोंगटे खड़े करता है.

वरुण और जाह्नवी ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए बताया था कि फिल्म का टीजर बुधवार को 12 बजे रिलीज किया जाएगा. इस सीन में जाह्नवी प्रिंटेड रेड ड्रेस और वरुण शर्ट-पैंट्स में नजर आ रहे हैं. यह एक रोमांटिक तस्वीर है. दोनों ने ही इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा- ‘तुम प्यार करने देते तो कितना प्यार करते.’

नितेश तिवारी ने इस फिल्म के लिए कहा- ”फिल्म की शूटिंग भारत के तीन लोकेशन और यूरोप के पांच देशों में की गई है. इसकी कहानी बहुत आकर्षक हैं और विजुअल्स ड्रेमेटिक हैं. फिल्म में वरुण और जाह्नवी की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी. प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने से यह देश-विदेश के ऑडियंस तक पहुंच पाएगी. हमने इस फिल्म के लिए बहुत पैशन और कमिटमेंट से काम की है. हम ऑडियंस का रिएक्शन देखने के लिए बेकरार हैं.”

Back to top button